E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

भारत लोक शिक्षा परिषद्, युवा विभाग द्वारा रविवार,19 फरवरी 2023 को एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन द्वारा संचालित, ग्रामोत्थान रिसोर्स सेंटर, गजरौला, उत्तर प्रदेश की फनयात्रा (वनयात्रा) की गई। इस यात्रा में 12 लोगो ने भाग लिया |

इस यात्रा का उद्देश्य एकल अभियान के इस पुनीत कार्य से युवा शक्ति को जोड़ना और उन्हे एकल के बारे में बताना था कि एकल किस तरह से पंचमुखी शिक्षा पद्धति से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक उत्थान के लिए कार्य कर रहा है।

इस यात्रा में ग्रामोत्थान रिसोर्स सेंटर के पदाधिकारी एवं ग्राम समिति के बंधुओं के साथ बैठक की गई। जिसमें एकल से गांवों में होने वाले परिवर्तनों के बारे में चर्चा को गई। इसके अलावा ग्रामोत्थान के कार्य प्रणाली के बारे में युवा टीम ने समझने को कोशिश की। वहां पर सभी ने कंप्यूटर लैब, एकल ऑन व्हील्स, सिलाई सेंटर, जैविक खेती को भी देखा और समझा|

भारत लोक शिक्षा परिषद, युवा विभाग एवं सोशल मीडिया की टीम ने सेंटर में प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों से उनके जीवन में होने वाले परिवर्तनों को भी जानने की कोशिश की। सिलाई एवं कंप्यूटर सिखने वाले बच्चों ने भी अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यदि ग्रामोत्थान सेंटर नही होता तो हम सब सिलाई या कंप्यूटर नही सीख पाते|

एकल आचार्या ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस सेंटर में बच्चे पढ़ने के लिए आते है और यहाँ से सीख कर जाने के बाद अच्छी जगह नौकरी करते है या अपना खुद का विजनेस करते हैं यह सुनकर बहुत अच्छा लगता है, और आत्मिक संतोष मिलता है |

इस वनयात्रा में युवा विभाग के श्री राकेश बंसल जी (वाईस चेयरमैन), श्री आदित्य बंसल (वर्किंग प्रेसीडेंट), श्री सागर अग्रवाल जी (महामंत्री), श्रीमती नेहा बंसल (संयुक्त कोषाध्यक्ष) श्रीमती दीक्षा बंसल जी ( आई टी एवं मीडिया हेड, युवा विभाग), सोशल मीडिया से सुश्री खुशबू जैन जी एवं उनकी टीम सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे |