E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

भारत लोक शिक्षा परिषद् के सहयोग से चलाये जा रहे एकल विद्यालय में सहयोग के लिए और लोगों को एकल से जोड़ने के लिए भारत लोक शिक्षा परिषद् के ट्रस्टी श्री लक्ष्मी नारायण गोयल जी के ऑफिस सनसिटी बिजनेस टावर, गुरग्राम में 19 अप्रैल 2019 को क्राउड फंडिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया I इस  कार्यशाला में श्री लक्ष्मी नारायण गोयल, डॉ वीरेन्द्र कुमार, श्री प्रवीण खंडेलवाल सहित कई अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहेI

कार्यशाला के प्रारंभ में डॉ वीरेन्द्र जी ने संक्षेप एकल के बारे में सभी को बताया I श्री लक्ष्मी नारायण गोयल जी ने सामाजिक उत्थान के लिए सभी को एकल विद्यालय में सहयोग करने एवं एकल अभियान से जुड़ने की अपील की और कहा कि सामाजिक बुनियाद को मजबूत करने के लिए शिक्षा अति आवश्यक है शिक्षा के माध्यम से गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी सभी प्रकार की समस्याओं का निदान हो सकता है, इन सभी समस्याओं का विकल्प एकल के पास हैI

क्राउड फंडिंग कार्यशाला में एकल युवा के प्रेसिडेंट प्रवीण खंडेलवाल जी ने सभी को जीवन में  खुश रहने के तरीके बताये और कहा कि दान सकारात्मक, समयबद्ध और उद्देश्यपरक होना चाहिए तभी दान का वास्तविक लाभ प्राप्त होता हैI उन्होंने क्राउड़ फंडिंग के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी और कार्यशाला में उपस्थित लोगों को बताया कि दान देने से जो खुशी प्राप्त होती है वह कहीं और से नहीं प्राप्त हो सकती I कार्यशाला में उपस्थित लोगों ने एकल को बड़ी ही गंभीरता से समझा I कार्यशाला में बताया गया कि हमें दान देने की परम्परा विकसित करना चाहिए, जिससे समाज के लोगों को प्रेरणा मिल सके और अधिक से अधिक लोग इस पुनीत कार्य से जुड़ सकेंI प्रवीण खंडेलवाल के संप्रेसण कौशल से लोगों में प्रेरणात्मक सोच विकसित हुई और लोगों ने एकल विद्यालय से जुड़ने के लिए विचार व्यक्त किये I कार्यशाला में उपस्थित लोग एकल से प्रभावित होकर एकल विद्यालय के लिए कार्यशाला के दौरान ही दान दिया और कुछ लोगों ने एकल से जुड़ने के लिए इच्छा भी व्यक्त की I