E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

शाश्वत भारतीय संस्कृति, वनवासी एवं ग्रामीण भारत की अंनत संभावनाओं को अवसर प्रदान
करना और उसे शिक्षा के माध्यम से परम वैभव की ओर ले जाना है I इसी क्रम में भारत लोक
शिक्षा परिषद् के उत्तराखंड संभाग के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को स्कूटी एवं बाईक प्रदान किया
गया ताकि एकल अभियान के कार्यों को गति दी जा सके I भारत लोक शिक्षा परिषद् लगातार
एकल विद्यालय के विकासात्मक कार्यों के लिए समर्पित भाव से सेवारत है I उत्तराखंड संभाग के
चम्पावत एवम् बागेश्वर अंचल में स्कूटी एवं कुमांयू भाग में कार्यकर्ताओं की सुगमता के लिए
एक बाइक प्रदान की गयी I
भारत लोक शिक्षा परिषद् अभियान को मजबूत करने का कार्य निरंतर कर रहा हैI और समाज के
शिक्षा प्रेमी समाज सेवी महानुभावों के सहयोग से एकल विद्यालय शैक्षणिक समाज के निर्माण
में लगा हुआ है I आप भी सामाज के इस पुनीत कार्य में शामिल होकर राष्ट्र निर्माण में अपना
योगदान दें I