E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

एकल अभियान ट्रस्ट से संबंधित एकल भारत लोक शिक्षा परिषद्, लखनऊ चैप्टर द्वारा आयोजित “व्याख्यान माला: एक शाम एकल के नाम” कार्यक्रम का आयोजन 16 अक्टूबर 2021 को, इंद्रा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में किया गया|

कार्यक्रम के मुख्यवक्ता आदरणीय पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी का परिचय कराते हुए माधवेन्द्र जी ने बताया कि अलीगढ़ के विश्वविद्यालय में पत्रकारिता की पढ़ाई करने के पश्चात बचपन से समाज की जो दुर्गति देखी थी उस कारण से मन में हिन्दु समाज को जगाने की इच्छा के वशीभूत शोध, अध्ययन एवं तत्पश्चात समाज का प्रबोधन यही आपकी दिनचर्या एवं व्यवसाय बन गया।

आदरणीय पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत की जो अवस्था उसके पड़ोसी देशों ने बना रखी है। उससे निपटने के लिए केवल दो नेताओं को लोकसभा में पहुँचाने से काम नहीं चलेगा। अपितु पूरे देश से शक्ति लगाकर एक जैसी मानसिकता वाले 545 प्रतिनिधियों को लोकसभा भेजना पड़ेगा। हम सबको अपने-अपने स्थान पर जागरूक रहते हुए अपने नियमित दिनचर्या में देश-भक्ति की भावना को भरना पड़ेगा। अन्यथा एक दिन हमारी अवस्था भी अफगानिस्तान जैसी हो जायेगी। हमें भारत के इतिहास से सीख लेते हुए अब सुधरने की आवश्यकता है। किसी घटना विशेष के समय तो हम सब भारतवासी रातो-रात प्रखर राष्ट्रवादी हो जाते हैं किन्तु कुछ दिन बाद ही हमें विभिन्न जातियों, भाषाओं एवं प्रान्तों में स्वयं को बाँटकर किसी न किसी राजनेता के पीछे अपने को खड़ा कर लेते हैं। जबकि हमें तो ध्यान रखना चाहिए की झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने मरते-मरते यह कह कर गई थी कि मैं रहूँ या न रहूँ, भारत यह रहना चाहिए। बात भारत और भारतीयता की जब चलती है तब ध्यान में आता है कि अनादि काल से हिन्दुत्व ही इस राष्ट्र का राष्ट्रीयत्व रहा है। हिन्दु ही इस देश को मां मानता है। अतः स्वाभाविक रूप से यह हिन्दु राष्ट्र है और स्वाभिमानपूर्वक सभी हिन्दुओं को सनातन धर्म के प्रति समर्पित होकर इस राष्ट्र को सुरक्षित रखने हेतु निरन्तर शक्ति उपासना करनी चाहिए क्योंकि निर्बल समाज अपनी धर्म व संस्कृति की रक्षा नहीं कर पाता। इतिहास साक्षी है कि जिन देशों के समाज अपनी धर्म व संस्कृति की रक्षा नहीं कर पाये वे अपने देश की भी रक्षा नहीं कर पाये और पराधीन होकर धर्मान्तरित होने के लिए बाध्य हो गये।

भारत लोक शिक्षा परिषद् ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन श्री लक्ष्मी नारायण गोयल जी ने उपस्थित दानदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि सेवाव्रती राम जी की सेना के सैनिक के रूप में कार्यरत हैं किन्तु हम नगरवासी यदि समय से पर्याप्त रसद एवं युद्ध सामग्री की आपूर्ति नहीं कर पाये तो वे लड़ेंगे कैसे? अतः आप सबसे निवेदन है कि आप स्वयं एवं अपने सम्बन्धियों व मित्रों को भी इस अभियान के साथ जोड़ते हुए पर्याप्त सहायता उपलब्ध कराने की कृपा करें जिससे कि इस धर्म युद्ध में अपनी जीत सुनिश्चित हो सके।

17 अक्टूबर 2021 को सोहावल क्षेत्र के ग्राम पिलखावां के नजारे अलीगंज में संचालित एकल विद्यालय की वनयात्रा की गई । अलीगंज में एकल अभियान द्वारा संचालित एकल विद्यालय का भ्रमण करने दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लखनऊ, वाराणसी से चलकर 127 सदस्यों की टीम समाज के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों एवं शिक्षा प्रेमियों ने विद्यालय के बच्चों के साथ बातचीत की और बच्चों के शिक्षा, संस्कार के बारे में जानकारी प्राप्त की और ग्रामीणों से भी बातचीत किया। वनयात्रा पर गये गणमान्य महानुभावों ने ग्रामीणों द्वारा संचालित रामलीला का उद्घाटन कर रामलीला का शुभारंभ किया| इस दौरान गांव के लोगों द्वारा निर्मित पेपर क्राफ्ट, स्वदेशी बिजली की लड़ी, आटा-बेसन, मिट्टी के खिलौने, अगरबत्ती जो गांव में स्थापित कुटीर उद्योग समिति के सहयोग से बनाया जा रहा है, उसको ख़रीदा और खूब सराहना भी की| वनयात्रा पर गये सभी वन यात्रियों ने अपने अपने अनुभव भी साझा करते हुए कहा कि एकल अभियान शिक्षित राष्ट्र के निर्माण के लिए जो कार्य कर रहा है वह बहुत ही सरहनीय है|वनयात्रा के पश्चात सभी लोगों ने राम लाला के दर्शन हेतु प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में पहुंचे और प्रभु श्री राम का दर्शन किया एवं जन्मभूमि भी देखा|