E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

पूर्वी दिल्ली चैप्टर द्वारा उत्तराखंड के कुमांयु भाग के खटीमा अंचल की 12 दिसंबर 2019 को वनयात्रा की गयी I ग्रामीण समाज के लोगों ने सभी वनयात्रियों का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत कियाI वनयात्रियों ने सुदूर ग्रामीण क्षत्रों में संचालित मेलाघाट और खटीमा के एकल विद्यालय के बच्चों से मुलाकात की और बच्चों से उनके पढाई के बारे में जानकारी ली I  एकल विद्यालय के बच्चों ने बड़े ही सारगर्भित भाषा में बेबाकी के साथ सभी के प्रश्नों का उत्तर दिया I बच्चों ने सभी वनयात्रियों को प्रातः स्मरण और सरस्वती वंदना भी गाकर सुनाया, कुछ बच्चों ने लोक गीत गाकर सबका मन मोह लिया I

एकल विद्यालय शिक्षा के साथ साथ संस्कार और स्वास्थ्य के बारे में भी जागरूक करता है I खुले आसमान के नीचे बैठकर शिक्षा ग्रहण करने वाले इन बच्चों ने अपने ज्ञान से सभी वनयात्रियों को बहुत प्रभावित किया I जिससे खुश होकर उन्होंने बच्चों को बैग एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री भी बांटे I

सभी वन यात्रियों ने भारत लोक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित एकल विद्यालय का बड़ी गहनता के साथ अवलोकन किया, सभी ने ग्राम समिति से बातचीत की और एकल से होने वाले परिवर्तनों के बारे में जाना, उनकी समस्यायें भी सुनी I  एकल विद्यालय के आचार्यों के शिक्षा के प्रति समर्पण और निःस्वार्थ सेवा भाव को देख कर सभी का हृदय प्यार से भर गया I विषम भौगोलिक संरचनाओं के बीच सामाजिक संतुलन बनाये रखना बहुत ही कठिन कार्य है लेकिन एकल विद्यालय के माध्यम से इसे आसान बनाने का कार्य किया जा रहा है I

इस वनयात्रा में भारत लोक शिक्षा परिषद् पूर्वी दिल्ली चैप्टर के उपाध्यक्ष श्री राजीव बंसल जी, श्री के.के. गर्ग जी, महामंत्री श्री अतुल जैन जी एवं श्री आशा बंसल जी शामिल हुएI