रोहडू में संचालित भारत लोक शिक्षा परिषद् के 270 विद्यालयों में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एकल विद्यालय के आचार्यों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया I
इस बार बुशैहरी भवन कांसाकोटी एकल अभियान अंचल कार्यालय में प्रशिक्षण कार्य संपन्न हुआ जिसमें रोहडू, चिडगॉंव, देवीधार के आचार्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य आचार्यों को प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य, ग्राम-विकास, जैविक खेती, जन जागरूकता और संस्कार के बारे में प्रशिक्षित करना है ताकि वे एकल विद्यालय के बच्चों के समावेशी विकास में योगदान दे सके I
इसके साथ ही आचार्यों को सामान्य ज्ञान, विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, हस्तशिल्प, लोककला और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी जाती है I प्रशिक्षण शिविर में प्राथिमक चिकित्सा सहित सभी बुनियादी आवश्कताओं के बारे में बताया जाता है ताकि ग्राम का हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सके I प्रशिक्षण का यह कार्य प्रतिवर्ष सेवा भाव से किया जाता है जो एकल के विकास की बुनियाद को और अधिक मजबूत करता है I
इस प्रशिक्षण शिविर में बतौर प्रशिक्षण प्रमुख रोहडू सतीश कुमार, प्रीति, रेखा, शीला, प्रेमलता, पुनीत और समिति की तरफ से संजय नेगी और पवन बजरंगी भी मौजूद रहे I