रोटरी क्लब दिल्ली यूनिवर्सिटी के द्वारा अशोक विहार में गोल्डन जुबली वर्ष के अवसर पर मेरिटोरियस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने भाग लिया I रोटरी क्लब द्वारा समाज सेवा का जो कार्य किया जाता है वो अति सराहनीय हैI इस कार्यक्रम में शहर के जाने माने व्यक्तित्वों ने भाग लिया तथा समाज के कल्याण के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, रोटरी क्लब द्वारा समाज के उत्थान के लिए समय समय पर समाज के संभ्रान्त लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाता है ताकि समाज सेवा के कार्यों में अधिक से अधिक योगदान दिया जा सके I इस कार्यक्रम में भारत लोक शिक्षा परिषद् का स्टाल लगाकर लोगों को एकल विद्यालय के बारे में जानकारी भी दी गई I
भारत लोक शिक्षा परिषद् ने रोटरी क्लब से विद्यालयों के अनुदान की मांग की थी, रोटरी क्लब द्वारा एकल विद्यालय के लिए इस वर्ष 200 विद्यालयों के दान की घोषणा भी की गई साथ ही रोटरी क्लब के सचिव श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता जी द्वारा एकल विद्यालय के लिये एक लाख रूपये का दान भी दिया गया I एकल विद्यालय ग्रामीण एवं वनवासी समाज के गरीब एवं असहाय बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कार के विकास के लिए कार्य करता हैI इससे पहले भी रोटरी क्लब द्वारा समस्त भारत के एकल विद्यालयों में मानचित्र का वितरण भी किया गया था, समाज में शिक्षा के प्रति योगदान को देखते हुए एकल विद्यालय को ‘रोटरी लिटरेसी हीरो अवार्ड’ से सम्मानित भी किया जा चुका है I
भारत लोक शिक्षा परिषद् के उत्तरी चैप्टर के कार्यकारी सदस्य श्री बृजमोहन अग्रवाल को उनके कर्तव्य निष्ठां और समाज सेवा के भाव को देखते हुए रोटरी क्लब दिल्ली यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, श्री बृजमोहन अग्रवाल जी की अध्यक्षता में एकल अभियान को लोगों ने बहुत सराहा और कुछ लोगों ने एलक के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए एकल विद्यालय में दान का आश्वासन भी दिया I इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्री लोकेश शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया गया I कार्यक्रम में श्री सुभाष जैन (डिस्ट्रीक गवर्नर,रोटरी क्लब दिल्ली विश्वविद्यालय), श्री नीरज रायजादा, श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, श्री भरत अग्रवाल जी, श्री अजय अग्रवाल जी, श्री राजेश मित्तल जी, श्री पंकज जैन जी, श्री राकेश बंसल जी, डॉ एन. के. गोयल जी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे I