E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एकल फ्यूचर ग़ाज़ियाबाद द्वारा 12 और 13 जनवरी को एकल भवन, दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर विवेकक्षालय, मॉडल यूनाइटेड नेशन (MUN) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 लोग उपस्थित रहे | जिसमें एकल फ्यूचर, एकल युवा, एकल भारत लोक शिक्षा परिषद्, एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन से जुड़े हुए लोग शामिल हुए |

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चाएं, भविष्य की योजनाओं पर चर्चा, एकल से होने वाले परिवर्तनों को जानना, एकल में युवाओं की भूमिका एवं एकल अभियान से युवाओं को जोड़ना था | देश का युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे इस विषय पर भी चर्चा हुई|

दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मी नारायण गोयल जी (चेयरमैन, ट्रस्ट बोर्ड, EBLSP) एवं विशिष्ट अतिथि श्री डी.के शर्राफ जी (ट्रस्टी, EBLSP)  श्री राजीव अग्रवाल जी (राष्ट्रीय महामंत्री, EBLSP) रहे |

जिन्होंने युवाओं को अपने आशीर्वचन प्रदान किये एवं उनका मार्गदर्शन किया । साथ ही एकल से जुड़ने की अपील की और कहा कि भारत के प्रगति में युवाओं की भूमिका प्रमुख है | उन्हें बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिए |

इस कार्यक्रम में कुल 75 बच्चों ने पार्टीसिपेट किया, दो दिवसीय कार्यक्रम में वर्तमान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषयों पर चर्चा की गयी एवं  उन पर गूढ़ता से विचार- विमर्श कर उनका देश के विकास पर प्रभाव का विश्लेषण किया । कार्यक्रम में शामिल विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया |

13 जनवरी को समापन समारोह में मुख्य अतिथि रहे श्री राकेश बंसल जी (वाईस चेयरमैन, एकल युवा दिल्ली) ने एकल के बारे में सभी को बताया और कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं का आगे आना बहुत जरुरी है, और एकल से जुड़कर आप ये काम बहुत आसानी से कर सकते हैं |

युवाओं के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं को सदैव लक्ष्य पथ पर अविरल होकर चलने मन्त्र दिया है और युवाओं से जागृत, ऊर्जान्वित होने का आह्वान किया है|  और युवाओं को देश के लिये सतत योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

यह कार्यक्रम एकल भारत लोक शिक्षा परिषद्, एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन एवं एकल फ्यूचर की टीम श्री दुर्गेश त्रिपाठी (राष्ट्रीय अध्यक्ष), मिस श्रेया उपाध्याय (अध्यक्षन, ग़ाज़ियाबाद), श्री सार्थक उपाध्याय (उपाध्यक्ष, ग़ाज़ियाबाद), श्री स्वर्ण त्यागी (सेक्रेटरी, ग़ाज़ियाबाद), की पूर्ण सहायता से सफलपूर्वक संपन्न हुआ |