एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् पूर्वी दिल्ली चैप्टर के चेयरमैन श्री पीके जैन जी एवं महामंत्री श्री अतुल जैन जी के नेतृत्व में 12 दिसंबर 2022 को मुज़फ्फरनगर की वनयात्रा की गयी | इस वनयात्रा में 17 नए सदस्यों के साथ कुल 25 गणमान्य शामिल हुए |
इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रहे एकल विद्यालयों की संचालन प्रणाली को समझना, विद्यालयों का प्रत्यक्ष दर्शन करना, नए सदस्यों को जोड़ना, समिति सदस्यों को सक्रीय करना, एकल विद्यालय के माध्यम से गांवों में होने वाले परिवर्तनों को समझना, समिति एवं कार्यकर्त्ता बंधुओं के साथ बैठक करना था |
इस क्रम में मुज़फ्फरनगर के लक्ष्मीनगर अंचल में संचालित कामहेदा, फूलासी एवं छापार तीन एकल विद्यालयों की वनयात्रा की गई । गांव के बंधुओं ने सभी वनयात्रियों का ढोल नगाड़ा बजाकर एवं फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया | कार्यक्रम में शामिल ग्राम समिति एवं नगर समिति के सभी बंधुओं का पटका पहनाकर सम्मान किया गया | एकल विद्यालय के बच्चों ने चौपाई, गिनती, पहाड़े, कविता, एकल विजय मंत्र सुनाये और वनयात्रियों द्वारा पूछे गये सवालों का बड़ी ही निर्भीकता से जबाब दिया |
वनयात्रा के माध्यम से सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने एकल विद्यालय को प्रत्यक्ष रूप से देखा और उसकी संचालन प्रणाली को अच्छी तरह से समझा |
सभी वनयात्री, ग्रामवासियों के प्रेम भाव को देखकर आनंदित हुए, साथ ही विद्यालय का सुचारू रूप से संचालन देखकर वनयात्री अति प्रसन्न हुए एवं अधिक दान करने तथा दोबारा विजिट करने के लिए प्रोत्साहित हुए |
अनुभव कथन-
श्री पी.के.जैन जी – ने कहा कि एकल अभियान द्वारा छोटे छोटे गांवों में शिक्षा की जो अलख जगाई जा रही है वह बहुत सराहनीय है | एकल के आचार्यों कार्यकर्ताओं को साधूवाद है जो निःस्वार्थ भाव से इस पुनीत कार्य में लगे हुए हैं |
श्री अतुल जैन जी – ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मुझे बड़ी ख़ुशी है कि मैं इस वनयात्रा में शामिल हुआ | मैं जब भी किसी वनयात्रा में जाता हूँ हर बार मुझे एक नया अनुभव होता है और एकल की आचार्य बहनों, कार्यकर्ताओं की मेहनत को देखकर मुझे प्रेरणा मिलती है |