E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

बड़े ही हर्ष का विषय है कि परम पूज्य स्वामी गोविंददेव गिरि जी महाराज के श्रीमुख से एवं परम पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी के सानिध्य में दिव्य एकल श्रीराम कथा का आयोजन एकल विद्यालय के निमित्त एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् द्वारा रविवार, 4 सितंबर से 11 सितंबर 2022 तक परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में किया गया ।

सनातन परंपरा के अनुसार सर्वप्रथम कथा स्थल का विधिवत श्री गणेश पूजन किया गया| 4 सितंबर को प्रातः 10 बजे वानप्रस्थ आश्रम से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गयी। माँ गंगा के पावन तट पर दीप प्रज्वलन करके एकल श्रीराम कथा का शुभारंभ किया गया| कथा के प्रथम दिवस पर स्थानीय परम पूज्य संतों का आशीर्वचन एकल अभियान को प्राप्त हुआ| श्री मुकेश गुप्ता जी द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया| एवं पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी का आशीर्वचन प्राप्त हुआ इसके साथ ही अपने उद्दबोधन में उन्होंने कहा कि एक शाम एकल के नाम, यदि हम एक दिन डिनर ना करें तो एक स्कूल एक साल तक चल सकता है जिसमें 30 से 35 बच्चे पढ़ते हैं| सोच कर बड़ी हैरानी होती है कि मात्र 22 हजार रू. में एक विद्यालय एक साल तक चलता है| आप भी गंगा मां के पावन तट पर बैठकर संकल्प करें कि अधिक से अधिक इस पुनीत कार्य में सहयोग कर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान करेंगे|

परम पूज्य स्वामी गोविंददेव गिरि जी महाराज ने अपने मुखारविंद से कहा कि इस देश का भविष्य बदलने वाला है और हमारे पूर्वजों का सपना साकार होने वाला है| आज की पीढ़ी अपनी दृष्टि से अपने सामने देखने वाली हैं और उसमें सबसे बड़ा योगदान एकल विद्यालय का है| पूर्व में भारत जितना भी गौरवशाली और समृद्ध था उससे अधिक समृद्ध देश बनाकर रहेंगे, यह उद्देश है एकल अभियान का| एकल श्रीराम कथा के माध्यम से प्रभु श्री राम के जीवन की व्याख्या कर आनंद वर्षा करते हुए परम पूज्य स्वामी गोविंददेव गिरि जी महाराज जी ने सभी भक्तजनों से माता पिता, गुरु एवं अपने धर्म को भरपूर सम्मान देने की प्रेरणा दी धर्मपरायण होकर अपने कर्म का जो निर्वहन करता है वह निश्चित रूप से सफल होता है और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथा के दौरान श्री राम जन्मोत्सव, श्री सीताराम विवाहोत्सव, चित्रकूट में श्री राम भरत भेंट, श्री राम हनुमान मिलन, श्री रामेश्वरम और प्रभु श्रीराम जी के राज्याभिषेक का विस्तृत वर्णन पूज्य स्वामी जी के श्रीमुख से श्रवण करने का अवसर सभी को प्राप्त हुआ|

श्री राम कथा के दौरान प्रतिदिन प्रातः प्रभात फेरी, हास्य एवं योग, रुद्राभिषेक, यजमान पूजा, श्रीराम कथा, एकल अभियान के विभिन्न आयामों की बैठकें भी संपन्न हुई, गंगा तट पर प्रतिदिन दीपोत्सव, माँ गंगा की आरती सबको भाव विभोर करते थे। उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी, परम पूज्य स्वामी गोविंददेव गिरी जी महाराज एवं परम पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा एकल श्रीहरि रथ एवं एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् की ओर से सप्रेम भेंट दी गयी गर्वेज कम्पोस्ट मशीन का उद्दघाटन परमार्थ निकेतन में किया गया|

सांस्कृतिक मंत्रालय के कलाकारों द्वारा – असम का भोर्थल, हिमाचल का दीपक नृत्य और शिरमोरी, उत्तर प्रदेश का मयूर नृत्य, रासलीला एवं झांकी एवं एकल विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाबा सत्यनारायण मौर्य जी द्वारा भारत माँ की आरती का सांस्कृतिक कार्यक्रम का बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया जिसका सभी रामभक्तों ने भरपूर आनंद लिया | प्रत्येक दिन शाम के समय माँ गंगा की आरती एवं दीपोत्सव कार्यक्रम लोगों को आनंद विभोर करता था| एकल श्रीराम कथा में शामिल सभी रामभक्तों के उत्तम आवास एवं स्वादिष्ट भोजन व्यवास्था भी की गयी थी जिसका सभी लोगों ने भरपूर आनंद लिया|  7 दिन तक चले इस श्रीराम कथा में देशभर से आए हुए संत महात्मा, केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

यह कार्यक्रम एकल अभियान के अंतर्गत एकल विद्यालय हेतु आयोजित किया गया था जिसमें समाज के बुद्धिजीवी, शिक्षा प्रेमी एवं समाजसेवी लोगों ने एकल विद्यालय हेतु दान देकर एकल विद्यालय के संचालन में अपना योगदान दिया। एकल अभियान के निमित्त की गई इस कथा में समाज के कई दानवीरों ने एकल विद्यालय के संचालन के लिए शतकवीर बनना भी स्वीकार किया।

एकल श्रीराम कथा में शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने कहा कि समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति के पास हमारी सुविधाएं पहुंचे उसके लिए एकल कार्य कर रहा है| एकल विद्यालय अभियान आज अनत्योदय के सिद्धान्त को पूरा करता है और ऐसे बच्चे जो शिक्षा से वंचित हैं जिनके माता-पिता उनको विद्यालय भेजने में सक्षम नहीं है उन सब बच्चों को एकल विद्यालय के माध्यम से शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है| हम सबको यह संकल्प लेना है कि एकल गांव- गांव तक पहुंचे, घर-घर तक पहुंचे, कोई भी इससे अछूता ना रह जाए| मेरा आपसे निवेदन है कि इस पुनीत कार्य से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें|

श्री नन्द गोपाल नंदी जी (औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई, निवेश प्रोत्साहन मंत्री, उत्तर प्रदेश) ने कहा कि ऐसे बच्चे जो संसाधन विहीन है जिन माता पिता के पास बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसे नही है ऐसे जगहों पर एकल विद्यालय चलते हैं| सबसे बड़ी बात यह है कि पहले गांव बेटियों को पढ़ाने की जिम्मेदारी दी जाती थी परन्तु जब बेटी ब्याह करके दूसरी जगह (ससुराल) चली जाती थी फिर उस गांव में आचार्या की दिक्कत होती थी तो एकल ने प्रयास करके गांव की बहुओं को इस कार्य के लिए जिम्मेदारी पर लगाया है इस सराहनीय कार्य के लिए मैं एकल का आभार व्यक्त करता हूँ| शिक्षित राष्ट्र निर्माण के इस मिशन में आप सभी लोग जिस तन्मयता के साथ कार्य कर रहे हैं जोकि बहुत ही वन्दनीय है|

माँ गंगा के पावन तट पर एकल विद्यालयों के निमित्त की जा रही इस कथा का श्रवण परिवार की सुख, समृद्धि और शांति के लिए बहुत ही लाभकारी व पुण्यदायी रहा। अन्नदान, धनदान, गोदान सभी दानों का क्षय निश्चित है केवल ज्ञानदान, विद्यादान ही अक्षुण है करोड़ों उपेक्षित बन्धुओं की कुटिया में ज्ञान का दीपक जलाएं, आओ शिक्षित, सुसंस्कृत और श्रेष्ठ भारत बनायें|

इस कार्यक्रम में श्री सुभाष अग्रवाल जी (ट्रस्टी), श्री विनीत गुप्ता जी (ट्रस्टी), श्री जी.डी.गोयल जी (ट्रस्टी), श्री सुभाष सी. अग्रवाल जी (ट्रस्टी), श्री सुरेन्द्र पाल गुप्ता जी (ट्रस्टी), श्री उमा शंकर हलवासिया जी (ट्रस्टी) श्री नन्द किशोर अग्रवाल (चेयरमैन, सलाहकार समिति), श्री जगदीश मित्तल जी (सलाहकार), श्री बासुदेव गर्ग जी (क्षेत्रीय चेयरमैन) श्री नीरज रायजादा जी (राष्ट्रीय प्रधान) श्री राजीव अग्रवाल जी (राष्ट्रीय महामंत्री), श्री सुनील गुप्ता जी (राष्ट्रीय सह-महामंत्री), श्री अखिल गुप्ता जी (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), श्री बृजमोहन अग्रवाल जी (राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष), श्री राजेन्द्र गुप्ता जी, राकेश बंसल जी (कार्यकारी प्रधान, युवा) उत्तरी दिल्ली चैप्टर से श्री राजेश मित्तल जी (प्रधान), श्री मुकेश गुप्ता जी (कार्यकारी प्रधान), श्री भारत अग्रवाल (चेयरमैन), श्री अजय अग्रवाल जी (महामंत्री), श्री गिरधर गोपाल जी (उत्तरी दिल्ली) श्री वीरेंद्र गुप्ता जी (उत्तरी दिल्ली) श्री अशोक अग्रवाल जी (दक्षिणी दिल्ली), राष्ट्रीय महिला समिति चेयरपर्सन श्रीमती दर्शना गोयल जी, उपप्रधान श्रीमति माधुरी अग्रवाल जी, उत्तरी दिल्ली की प्रधान श्रीमती साधना गुप्ता जी, श्रीमती बिंदु मित्तल जी सहित समर्पित भाव से सेवारत कई अन्य गणमान्य महानुभावों का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् के ट्रस्टी, कार्यकारी समिति के लोग एवं कथा आयोजकों ने अपने संपूर्ण समर्पण के साथ कार्य किया और इस कार्यक्रम को संपन्न बनाया। आप सभी से अनुरोध है कि एकल अभियान में आप तन-मन-धन जुड़ें और राष्ट्र निर्माण के कार्य में सहयोग करें|