E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

मुजफ्फ़रनगर में भारत लोक शिक्षा परिषद् का चैप्टर खोलने हेतु एक भव्य बैठक परिषद् के संस्थापक ट्रस्टी श्री लक्ष्मी नारायण गोयल जी की अध्यक्षता में मूलचंद रिसोर्ट, मुज्जफरनगर, उत्तरप्रदेश में संपन्न हुईI बैठक एवं सहभोग का सुन्दर आयोजन श्री भारत अग्रवाल (KK Duplex) एवं उनके परिवार के द्वारा किया गयाI
बैठक में लगभग 100 बंधुओं ने भाग लियाI बैठक में वहां के समाज सेवी एवं समाज के कई प्रतिष्ठित बंधु सम्मिलित थेI इसके अतिरिक्त भारत लोक शिक्षा परिषद् के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री घनशाम दास गोयल जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री संजीव गोएल जी, उत्तरी दिल्ली चैप्टर प्रधान श्री अखिल गुप्ता जी, वरिष्ठ उप प्रधान श्री राजेश मित्तल जी, उपप्रधान श्री मुकेश गुप्ता जी जिन्होंने कार्यक्रम का संचालन भी किया I शतकवीर श्री भारत अग्रवाल जी एवं उत्तरी दिल्ली चैप्टर कोषाध्यक्ष डॉ एन. के. गोएल जी भी बैठक में सम्मिलित थेI सभी बंधुओं का पटका पहनाकर स्वागत किया गया I बैठक में शामली, नजीबाबाद एवं सहारनपुर के भाग अध्यक्ष श्री दीपक जैन एवं भाग सचिव श्री अजय गुप्ता जी, पूर्ण कालीन एवं समिति के बंधु भी शामिल हुएI एकल अभियान की गतिविधियों पर फिल्म दिखाई गयी तथा माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी की एकल के प्रति रूचि, प्रभाव एवं आवाहन दिखाया गयाI दिल्ली के एकल संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. मंजुश्री ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा एकल के बारे में व्यापक जानकारी दीI एकल के बारे में विस्तार से सभी को जागरूक भी किया गयाI संस्था के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री घनशाम दास गोयल जी ने बैठक में उपस्थित सभी बंधुओं को दान की महत्ता एवं एकल के प्रभाव के बारे में जानकारी दीI सभी लोग एकल से बहुत प्रभावित थेI चैप्टर के गठन हेतु सहर्ष बंधुओं ने अपने अपने नाम दिए I
बैठक में प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाज सेवी श्री भारत अग्रवाल जी एवं उनके परिवार को सम्मानित किया गया उन्होंने एकल के लिए 150 विद्यालयों की सहयोग राशि देने का आश्वासन दिया एवं प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ एन. के. गोयल जी ने भी 100 एकल विद्यालयों के सहयोग देने की बात कहीI इन्होने एकल के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु अपना संकल्प व्यक्त कियाI ट्रस्टी श्री लक्ष्मी नारायण गोएल जी ने एकल के ग्रामोथ्थान के बारे में एवं एकल की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सभी को एकल से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कियाI राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री संजीव गोएल जी एकल के बारे में विस्तार से सभी को जानकारी दी तथा एकल से जुड़ने का सभी से अनुरोध भी कियाI साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए उनका एकल के प्रति समर्पण के लिए उत्साह वर्धन भी कियाI बैठक में सहारनपुर भाग के लक्ष्मी नगर अंचल में 150 एकल विद्यालयों के विस्तार होने भी जानकारी सभी से साँझा की गईI
बैठक में आगामी 09 अप्रैल से 15 अप्रैल 2018 में ऋषिकेश में होने वाली भागवत कथा आयोजन के बारे में भी आवाहन किया गया तथा सभी महानुभावों को इसमें सम्मिलित होने के लिए भी अनुरोध किया गयाI
इस भव्य सभा का विशेष तात्पर्य एकल विद्यालय विस्तार हेतु नगरीय समाज को जोड़ना तथा हरिद्वार, ऋषिकेश में आगामी अप्रैल माह 9-15 तारीख तक महायज्ञ एवं भागवतकथा का आयोजन में एकल परिवार के बंधुओं को सपरिवार आमंत्रित किया गया हैI इस महायज्ञ आयोजन में देश के राष्ट्रीय संतों के आशीर्वचन तथा विद्वानों के सत्संग का प्रसाद प्राप्त होगाI