भारत लोक शिक्षा परिषद् युवा विभाग द्वारा एकल भवन के साथ स्थित पार्क (FD & ED ब्लाक पीतमपुरा) में रविवार, 12 मार्च 2023 वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमें सभी युवाओं ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया | इस कार्यक्रम में माननीय श्री श्याम जी गुप्त का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ |
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों में एकल के प्रति जागरूकता फैलाना, उन्हें एकल के साथ जोड़ना, वृक्षारोपण, पार्क की सफाई एवं सौंदर्यीकरण था | वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में सभी युवाओं के सहयोग से 600 से अधिक पौधे लगाये गये और इसमें लगभग 80 लोग शामिल हुए |
इस कार्यक्रम में डॉ. अमित नागपाल जी (निगम पार्षद, पीतमपुरा), डॉ. शोभा विजेंदर गुप्ता जी (फाउंडर, संपूर्णा NGO), BLSP के राष्ट्रीय कार्यकारी प्रधान श्री अखिल गुप्ता जी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजीव अग्रवाल जी, कार्यकारी सदस्य डॉ एन.के. गोयल जी, राष्ट्रीय महिला विभाग की उप प्रधान श्रीमती माधुरी अग्रवाल जी, उत्तरी दिल्ली चैप्टर की कोषाध्यक्ष श्रीमती बिंदु मित्तल जी, सदस्य श्रीमती रीना गुप्ता जी, युवा विभाग से वाईस चेयरमैन श्री राकेश बंसल जी, प्रधान श्रीमती ईशा जैन जी, कार्यकारी प्रधान श्री आदित्य बंसल जी, महामंत्री श्री सागर अग्रवाल जी, कोषाध्यक्ष श्रीमती विधि गोयल जी, संयुक्त कोषाध्यक्ष श्रीमती नेहा बंसल, मीडिया & आईटी हेड श्रीमती दीक्षा बंसल जी, ED और FD ब्लाक एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं स्थानीय गणमान्य महानुभाओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई | इस अवसर पर डॉ एन.के. गोयल जी के प्रयास से 2 एकल विद्यालय हेतु सहयोग भी प्राप्त हुआ और स्थानीय लोग एकल के साथ जुड़े |