E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

भारत को डिजिटल बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश के गजरौला  में भारत लोक शिक्षा परिषद् के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कंप्यूटर तकनीकी का ज्ञान देने के लिए कंप्यूटर लैब वैन को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया, इस कार्यक्रम में श्री लक्ष्मी नारायण गोयल जी, श्री नंदकिशोर अग्रवाल जी, डॉ वीरेन्द्र कुमार जी, श्री विनीत लोहिया जी, श्री नरेश कुमार जी, श्री इंद्र मोहन जी, श्री कृष्ण कुमार जी, श्री पी.के गोयल जी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे I यह कंप्यूटर वैन उच्च तकनीकी से युक्त है जिसे कही भी ले जाकर बच्चों को प्रशिक्षित किया जा सकता हैI इस बैन में 9 कंप्यूटर लगे है जिसमें एक साथ 18 बच्चें बैठकर कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैI

यह कंप्यूटर वैन अलग-अलग गॉंवों में एक सप्ताह में दो बार एकल विद्यालय के बच्चों को प्रशिक्षित करेगा, कुल मिलाकर  एक एकल विद्यालय के बच्चों को 36 घंटे की कंप्यूटर की प्रारंभिक ट्रेंनिंग दी जाएगी I जिससे बच्चों में तकीनीकी ज्ञान भी बढेगा और देश डिजिटल इंडिया की तरफ आगे बढ़ सकेगा I

भारत लोक शिक्षा परिषद् के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने गजरौला में पौधरोपण द्वारा लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक भी किया और वहां पर चल रहे महिला सिलाई सेंटर का भी निरीक्षण किया और लड़कियों की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना, और उनके समाधान का आश्वासन दिया, सिलाई सेंटर में उपस्थित सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनकर समाज सेवा करने की प्रेरणा भी दीI

वर्तमान समय में अक्षर ज्ञान के साथ ही साथ तकनीकी का ज्ञान भी होना जरुरी है ताकि आने वाली पीढियां विकसीत वैश्विक समाज के मुख्य धारा में जुड़कर कल्याणकरी समाज का निर्माण कर सके I भारत लोक शिक्षा परिषद् लगातार सांस्कृतिक मूल्यवान तकनीकी शिक्षा को प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रहा हैI