एकल अभियान के अंतर्गत भारत लोक शिक्षा परिषद् का विस्तार धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर तक हो चुका है I भारत लोक शिक्षा परिषद् हिमालय की दुर्गम पहाड़ियों में विषम सामाजिक संरचनाओं के बीच भी एकल विद्यालय का सफल संचालन कर रहा है I
हाल ही में जम्मू कश्मीर के नये चैप्टर का शुभारम्भ किया गया है, जो एकल विद्यालय के संचालन में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है, जम्मू चैप्टर को सशक्त बनाने के लिए भारत लोक शिक्षा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नन्द किशोर अग्रवाल जी और उपाध्यक्ष श्री संजीव गोयल जी ने जम्मू कश्मीर के लॉर्डस होटल में एक विशेष मीटिंग की जिसमें जम्मू चैप्टर के दो नये पदाधिकारी श्री राजीव गुप्ता जी को उपाध्यक्ष, एवं श्री राकेश कपूर जी को सह महामंत्री नियुक्त किया गया I
भारत लोक शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष श्री नन्द किशोर अग्रवाल जी ने जम्मू चैप्टर के सभी पदाधिकारियों को पटके पहनाकर स्वागत किया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें भी दी, इस मीटिंग में जम्मू चैप्टर के अध्यक्ष श्री दिवान चंद बंसल, महामंत्री श्री हरदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री देव रतन गुप्ता एवं संगठन मंत्री विजय पहलवान सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे I