भारत लोक शिक्षा परिषद् विकासात्मक गति से लगातार आगे बढ़ रहा है उसी दिशा में 10 फरवरी 2019 को सेन्ट्रल दिल्ली चैप्टर(मॉडल टाउन) केन्द्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में उद्घाटन किया गयाI इस कार्यक्रम में BLSP के चेयरमैन श्री जी. डी. गोयल जी, प्रधान श्री नन्द किशोर अग्रवाल जी, श्री भरत अग्रवाल जी, श्री नीरज रायजादा जी सहित कई अन्य गणमान्य मनुभाव उपस्थित रहेI नवनिर्मित सेन्ट्रल दिल्ली चैप्टर के संरक्षक प्रवीण कान्त जी, चेयरमैन श्री बृजमोहन गोटेवाला जी, अध्यक्ष श्री पवन कुमार अग्रवाल जी, महामंत्री मुकेश गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष श्री प्रेमचंद गुप्ता जी सहित चैप्टर से जुड़े हुए अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे I
भारत लोक शिक्षा परिषद् एकल अभियान को मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा हैI उसी दिशा में समाज के कुछ बुद्धिजीवियों, शिक्षा प्रेमियों एवं प्रबुद्ध महानुभावों के सहयोग से सेंट्रल दिल्ली चैप्टर का शुभारम्भ किया गयाI
सेंट्रल दिल्ली चैप्टर के नवनियुक्त चेयरमैन श्री बृजमोहन गोटेवाला ने कहा की एकल एक ईश्वरीय कार्य है जिसे हमें करने का अवसर प्राप्त हो रहा हैI उन्होंने रांची वनयात्रा के अनुभव भी साझा किया और कहा कि यह मेरा पहला एकल वनयात्रा था जो मेरे जीवन का सबसे सुखद पल रहा, एकल विद्यालयों के संचालन की क्रिया विधि, ग्रामीणों के प्यार और बच्चों के अन्दर राष्ट्रभक्ति की जो भावना को देखकर ह्रदय आनंदित हो उठाI यह अभियान निश्चित रूप से देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगीI
एकल के दानदाता शतकवीर श्री ब्रह्मरतन अग्रवाल जी ने एकल के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये उन्होंने कहा कि प्रभु के द्वारा आप सभी का चुनाव इस पुनीत कार्य के लिए हुआ है और हम सभी को शिक्षा के लिए किये जाने वाले इस पुनीत कार्य को तन,मन,धन लगाकर करना चाहियेI एकल विद्यालय के द्वारा ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा का जो कार्य हो रहा है वह बहुत ही सराहनीय कार्य हैI
इस कार्यक्रम में सेंट्रल दिल्ली चैप्टर के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने भी एकल विद्यालय पर अपने विचार प्रकट कियेI चैप्टर का प्रधान श्री पवन कुमार अग्रवाल जी ने कहा कि मैं अपने उत्तरदायित्व को पूरी तरह से निभाऊंगाI वर्तमान समय में एकल विद्यालय के माध्यम प्रदान की जाने वाली शिक्षा गुरुकुल पद्धति पर आधारित है, जो हमारी सभ्यता संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए आवश्यक हैI
भारत लोक शिक्षा परिषद् के चेयरमैन श्री जी.डी.गोयल जी ने बैठक में शामिल सभी महानुभावों को एकल अभियान से परिचित करवाया और कहा कि एकल अभियान मानवता की सेवा का सबसे बड़ा उदहारण क्योकि हम शिक्षा के माध्यम से बच्चो के जीवन को प्रकाशित करने का पुनीत अभियान में अपना योगदान दे रहे है ये बच्चे भविष्य में अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी प्रकाशित करेंगे इस प्रकार बच्चे समाज की मुख्य धारा में जुड़कर राष्ट्र निर्माण की दिशा में योगदान दे सकेंगेI
भारत लोक शिक्षा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नन्द किशोर अग्रवाल जी ने कार्यक्रम का समापन करते हुए कहा कि एकल अभियान ग्रामीण एवं वनवासी बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य कर रहा है और हम नगर वासियों की यह जिम्मेदारी बनती है की हम उनके उत्थान के लिए योगदान देI क्योकि राष्ट्र तभी सशक्त हो सकता है जब गॉंव के लोग शैक्षणिक और सामाजिक रूप से सशक्त होंगेI मुझे आशा है की सेंट्रल दिल्ली चैप्टर एकल अभियान को गति देने में सहायक सिद्ध होगाI