E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

भारत लोक शिक्षा परिषद् के सह-महामंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार जी ने लखनऊ चैप्टर के महिला समितियों द्वारा आयोजित कार्निवाल का अवलोकन किया I एकल के प्रति महिलाओं में रूचि स्पष्ट रूप से दिख रही थी, कार्निवल में हस्तशिल्प कला एवं महिलाओं द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार की कलात्मकता का प्रदर्शन किया गयाI जो बहुत ही मनमोहक और आकर्षक थेI 

डॉ वीरेन्द्र कुमार जी ने लखनऊ भाग के नैमिषारण्य संच की वनयात्रा भी की I समाज सेवा को ही जीवन का उद्देश्य मानने वाले वीरेन्द्र जी ने एकल विद्यालय में पढने वाले बच्चों से मुलाकात की और उनसे पढाई के बारे में भी जानकारी ली I एकल के कार्यकर्ता श्री महेंद्र जी जिन्होंने विद्यालय का भ्रमण कराया I और एकल के समर्पित कार्यकर्ता श्री भूपेन्द्र अग्रवाल जी, प्रभाकांत जी, रामचंद्र वर्मा जी सहित कई अन्य गणमान्य महानुभावों से भी मुलाकात कीI

ग्रामोत्थान के अंतर्गत संचालित नैमिषारण्य संच के एकल विद्यालय के बच्चे कंप्यूटर ट्रेनिग सेंटर के माध्यम से डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे हैI डॉ वीरेंद्र वहां पर कंप्यूटर बस लैब, सिलाई सेंटर, कंप्यूटर ट्रेनिग सेंटर, गौशाला एवं गाय के गोवर से जैविक खाद आदि बनाये जाने की विधि का आवलोकन कियाI

गुरुकुल की पारम्परा पर आधारित ग्रामोत्थान के अंतर्गत संचालित एकल विद्यालय के बच्चे पेड़ो के नीचे बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैI वीरेन्द्र जी ने बच्चों के ज्ञान का परिक्षण भी किया बच्चों से कंप्यूटर बस लैब में बैठकर बच्चों से बातचीत भी कियाI सह- महामंत्री जी द्वारा पूछे गये प्रत्येक सवाल का जबाब बड़ी ही कुशलता के साथ दिया I बच्चों के शिक्षा के प्रति उत्साह को देखकर श्री वीरेन्द्र जी ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी एकल विद्यालय इतनी कुशलतापूर्वक संचालित हो रहे है तो वो दिन दूर नही जब भारत फिर से विश्व गुरु बनकर उभरेगा और भारत के कोने कोने से अज्ञानता का अन्धकार दूर होगा I