हिमालय की गोंद में स्थित, प्राकृतिक सुन्दरता को अपने अन्दर संजोये हुए रुद्रपुर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में स्थित है I भारत लोक शिक्षा परिषद् के सह-महामंत्री श्री वीरेन्द्र जी ने दिनेशपुर संच की वनयात्रा की I दिनेशपुर संच के अध्यक्ष कुलवीर सिंह ने बड़े ही हर्ष के साथ वीरेंदर जी का स्वागत किया I
समाज सेवा को ही जीवन का उद्देश्य मानने वाले वीरेन्द्र जी ने एकल विद्यालय के बच्चों से मुलाकात की और उन नन्हें बच्चों को उपहार स्वरुप उनके ज्ञान के मार्ग को प्रशस्त करने वाले लेखनी, पेंसल, रबड़, किताब-काँपी, जैसे शिक्षण उपयोगी चीजों के साथ बच्चों को चोकलेट भी बांटे I
गुरुकुल की पारम्परा पर आधारित एकल विद्यालय के बच्चे पेड़ो के नीचे बैठकर बोधिसत्त्व की दिशा में आगे बढ़ रहे है I वीरेन्द्र जी ने बच्चों के ज्ञान का परिक्षण भी किया बच्चों से प्रातःस्मरण करवाया और उनसे गिनती और पहाड़े भी पूछे एवं कुछ बच्चों को जो पढाई में रूचि नही ले रहे थे उन्हें शिक्षा के लिए शपथ भी दिलवायी I विरेन्द्र जी ने बच्चों की उपस्थिति और नामांकन रजिस्टर भी चेक किया और एकल विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से भी मुलाकात की I
हिमालय की गोंद में बैठकर एकल विद्यालय से ज्ञान का प्रकाश ग्रहण करने वाले माँ भारती के इन नन्हें बच्चों ने सह- महामंत्री जी द्वारा पूछे गये प्रत्येक सवाल का जबाब बड़ी ही शालीनता के साथ दिया I बच्चों के शिक्षा के प्रति उत्साह को देखकर श्री वीरेन्द्र जी ने कहा की दुर्गम पहाडियों के बीच एकल विद्यालय ज्ञान की ऐसी तेज लौ जला रहा है तो वो दिन दूर नही जब भारत फिर से विश्व गुरु बनकर उभरेगा और भारत के कोने कोने से अज्ञानता का अन्धकार दूर होगा I