E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

भारत लोक शिक्षा परिषद् की महिला समिति ने की हिमांचल की वनयात्रा

हिमाचल प्रदेश के उत्तरी हिमाचल संभाग में भारत लोक शिक्षा परिषद की ओर से 26 महिलाओं का समूह महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमति सोनल रासीवासिया जी के नेतृत्व में वनयात्रा की।
महिला समिति ने पालमपुर भाग के देहरा अंचल के दो विद्यालयों गुम्मर और चिरु की वनयात्रा की एवं ज्वालादेवी, मनसा देवी, चामुण्डा देवी, चिन्नपूर्णा माता मन्दिर में जाकर मातारानी के दर्शन भी किया I  

तत्पश्चात गांव में पहुंचकर सभी लोगों ने गांव के लोगों के साथ सत्संग का आनंद उठाया और गांव के लोगों से बातचीत की साथ ही गॉंव के लोगों से अपने अनुभव को साझा कियाI  गॉंव का अनुभव इतना सुखद रहा की महिला समिति ने गॉंव वालों के साथ कांगड़ी धाम में माता के दर्शान के लिए निकल पड़ी दर्शन के पश्चात् वहां पर प्राकृतिक नज़रों का खूब आनंद उठाया ।
वनयात्रा में गई सभी बहनों ने विद्यालय के प्रत्यक्ष दर्शन किया और बच्चों के साथ वार्तालाप  किया उनसे उनकी पढाई के बारे में भी जानकारी ली, बच्चों ने भी बड़ी ही शालीनता के साथ पूछे गये प्रत्येक प्रश्न का जबाब दिया।

भारत लोक शिक्षा परिषद् के कदम को और अधिक मजबूत करने के लिए महिला समिति ने दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों की वनयात्रा कर अपनी साहस का परिचय दिया और समाज से जुड़े हुए लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी I एकल के इस पुनीत अभियान से जुड़कर एक तरफ तो एकल को मजबूत करने का कार्य कर रही है तो दूसरी तरफ महिलायें स्वयं भी सशक्त हो रही है और समाज के विकास में योगदान दे रही हैI 

महिला समितियों ने देवियों के दर्शन करते हुऐ व उतरी हिमाचल संभाग के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उनसे बातचीत की I कार्यकर्ताओं के समर्पित सेवाभाव को देखकर महिलायें भावबिभोर हो गईI इस पूरी यात्रा में दिल्ली से दो कार्यकर्ता दीप कुमार जी व आशुतोष बाजपई जी साथ रहे जिन्होंने महिला समिति का मार्गदर्शन किया। इस वनयात्रा में श्रीमती सोनल रसीवासिया जी , कुमकुम जी , अनुभा जैन जी, प्रवेश लता जी, कुशुम जी, हेमा जी सहीत कई अन्य महिलायें भी वनयात्रा में शामिल होकर इस पुनीत कार्य की सहभागी बनी I