एकल आभियान से सम्बद्ध भारत लोक शिक्षा परिषद् के अंतर्गत संचालित एकल विद्यालय को गति देने के लिए भारत लोक शिक्षा परिषद् के नये चैप्टर का शुभारम्भ किया गयाI जिसका मुख्य उद्देश संस्था का विस्तार एवं एकल आभियान को मजबूत करना हैI एकल विद्यालय अक्षर ज्ञान के साथ ही साथ संस्कार शिक्षा के माध्यम से समाज निर्माण करने का कार्य कर रहा हैI भारत लोक शिक्षा परिषद् के विस्तार से एकल अभियान को एक नई गति मिलेगी और संगठन को मजबूत होगाI
भारत लोक शिक्षा परिषद् के फरीदाबाद चैप्टर का उद्दघाटन 15 मार्च 2019 को किया गयाI इस कार्यक्रम ने भारत लोक शिक्षा परिषद् के कार्यकारिणी के सदस्य एवं गुरुग्राम चैप्टर के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य महानुभावों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायीI