प्रवास
भारत लोक शिक्षा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजीव अग्रवाल जी ने 8-10 अक्टूबर 2019 को उत्तरी हिमाचल संभाग का तीन दिवसीय प्रवास किया, जिसका उद्देश्य एकल विद्यालय की विकासात्मक गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानना और समझना था I भारत लोक शिक्षा परिषद् के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवा को ही जीवन का उद्देश्य मानने वाले श्री राजीव अग्रवाल जी एकल विद्यालय के प्रति निःस्वार्थ भाव से समर्पित है
अनुभव कथन-
’श्री अश्वनी कुमार जी कोषाध्यक्ष ( बी.एल.एस.पी.) से प्रेरित होकर प्रवास कार्यक्रम बनाया I प्रवास में विभिन्न कार्यकर्ताओं से मिलकर अति प्रसन्नता हुई तथा रोमांच का अनुभव हुआ I एकल की बहने दूर सुदूर गांवों में कई दिनों तक प्रवास पर जाती है और सुनिश्चित करती है कि ग्राम का सही तरीके से उत्थान हो I जिसे देखकर बहुत प्रेरणा मिलीI समाज और राष्ट्रनिर्माण का इससे अच्छा कार्य और कही नही हो सकताI’’
– (राजीव अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री, भारत लोक शिक्षा परिषद्)
चित्र में बाये से दायें- श्री कुलदीप चन्द्र (कार्यालय सहायक), श्री बलवंत (भाग कार्यालय प्रमुख), श्री राजीव अग्रवाल (महामंत्री, बी.एल.एस.पी.), श्री स्वर्ण सिंह (भाग अध्यक्ष) श्री देशराज ठाकुर जी (पी.के.पी.) श्रीमती रेखा कुमारी (भाग प्राथमिक शिक्षा प्रमुख), श्रीमती नरेश कुमारी (अंचल अभियान प्रमुख)
श्री राजीव अग्रवाल जी ने पहले दिन राजा का तालाब अंचल नूरपुर भाग कार्यालय, के समिति के अध्यक्ष, कार्यालय प्रमुख के साथ बैठक हुई और विद्यालय संचालन, कार्यालय के संचालन, कार्यकर्ता मासिक बैठक एवं एकल की गतिविधि योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कीI
श्री हरी सत्संग, भजन संध्या कार्यक्रम में- श्री राजीव अग्रवाल जी एवं श्री देशराज ठाकुर जी)
श्री हरी सत्संग समिति द्वारा चलाये जा रहे संध्या भजन में शामिल हुए, श्री राजीव अग्रवाल जी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा माता जी के जागरण का जो कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया उससे ह्रदय को आनंद प्राप्त हुईI