एकल अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए एकल भारत लोक शिक्षा परिषद्, पूर्वी दिल्ली चैप्टर के सहयोग से सीबीडी ग्राउंड प्रीत विहार, दिल्ली में 15-16 अक्टूबर 2022 को किया गया। इस महोत्सव में पूर्वी दिल्ली चैप्टर द्वारा एकल का स्टाल लगाकर लोगों को एकल के बारे में जानकारी दी गयी और यह भी बताने का प्रयास किया गया कि एकल अभियान ग्रामीण एवं आदिवासी बच्चों की शिक्षा एवं गांवों के समावेशी विकास के लिए कितनी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। एकल के स्टॉल पर भारी संख्या में लोग ने एकल के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी ने एकल स्टाल का भ्रमण किया और एकल विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा दानदाताओं के लिए लिखे जाने वाले पत्रों को बहुत ही बारीकी से देखा और ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि एकल अभियान शिक्षित समाज के निर्माण की दिशा में जो कार्य कर रहा है वह बहुत ही सराहनीय है। मैंने एकल को बहुत करीब से देखा जिन दुर्गम क्षेत्रों में आसानी से पहुँचना मुश्किल होता है वहाँ पर एकल विद्यालय संचालित हो रहे हैं इससे बड़ा राष्ट्र सेवा का कार्य कुछ और नहीं हो सकता।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री अखिल गुप्ता जी, सीएसआर कमेटी से सीए (डॉ) राज चावला जी, क्षेत्रीय चेयरमैन (पूर्वी दिल्ली) श्री नवल दारुका जी, चेयरमैन श्री पी.के. जैन जी, कार्यकारी प्रधान श्री राजीव बंसल जी, महामंत्री श्री अतुल जैन जी, कोषाध्यक्ष श्री कपिल कंसल जी, एकल युवा दिल्ली के प्रधान श्री राकेश बंसल जी एवं पूर्वी दिल्ली चैप्टर की महिला विभाग की टीम सहित कई अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।