E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

ग्रामीण और वनवासी बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाले समाज के दानवीर, प्रबुद्ध महानुभाव एवं शिक्षा प्रेमियों के सहयोग से आज देश के अधिकांश भागों में एकल विद्यालय संचालित हो रहे हैं। एकल भारत लोक शिक्षा परिषद्, पूर्वी दिल्ली द्वारा एकल श्रीहरि के कलाकारों एवं महिला विभाग द्वारा एकल भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार, 7 जनवरी 2023 समय सायं 6  बजे, आईपेक्स भवन, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज दिल्ली  में किया गया जिसमें 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया |

जिसका उद्देश्य एकल के पुनीत कार्य को जन-जन तक पहुँचाना और अधिक से अधिक लोगों को एकल से जोड़ना एवं एकल विद्यालय के लिए संग्रह करना था | मुख्य अतिथि के रूप में श्री योग ध्यान आहूजा जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । इस सकारात्मक सामाजिक कार्य में कई अन्य गणमान्य महानुभाव भी उपस्थित रहे|

   

भजन संध्या कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली चैप्टर महिला विभाग की ओर से श्रीमती रजनी चवला जी एवं श्रीमती वाणी अरोरा जी ने भाव विभोर करने वाले भजन सुनाकर सभी को आनंदित कर दिया | साथ ही एकल श्रीहरि के कलाकारों द्वारा एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया | श्रीमती माधुरी अग्रवाल जी के सानिध्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ | कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आयुषी सिंघल जी ने बड़े ही सुचारू ढंग से किया |

श्री योग ध्यान आहूजा जी (संरक्षक, पूर्वी दिल्ली चैप्टर)

“हमें एकल को सारे भारत से जोड़ना हैं, दुनिया में जहां जहां पर हिंदू समाज है उसको भी जोड़ना है, आज विदेशों में जो भारतीय रहते हैं वह भी एकल अभियान के कार्यों से प्रभावित होकर जुड़ रहे हैं|”

श्री लक्ष्मी नारायण गोयल जी (चेयरमैन, ट्रस्ट बोर्ड)-

“हिन्दू समाज एक है, एक रहना चाहिए, इसके अन्दर अलग-अलग समाज कुछ नही रहना चाहिए, आज एकल किसी जाति को देखकर शिक्षा नही दे रहा हैं, एकल राष्ट्रनिर्माण के लिए शिक्षा दे रहा है , आपसे निवेदन है कि एकल को जानिए, परखिये और एकल से जुड़िये|

कार्यक्रम में ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन श्री लक्ष्मी नारायण गोयल जी, ट्रस्टी श्री जी. डी. गोयल जी, राष्ट्रीय प्रधान श्री नीरज रायज़ादा जी, कार्यकारी प्रधान श्री अखिल गुप्ता जी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजीव अग्रवाल जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री विजय गुप्ता जी, पूर्वी दिल्ली चैप्टर के संरक्षक श्री महेश गुप्ता जी, चेयरमैन श्री पी.के. जैन जी, प्रधान श्री संजय जैन जी, कार्यकारी प्रधान श्री राजीव बंसल जी, महामंत्री श्री अतुल जैन जी, कोषाध्यक्ष श्री कपिल कंसल जी, उपप्रधान श्री राज चावला जी, उपप्रधान श्री प्रवीण गुप्ता जी एवं राष्ट्रीय महिला विभाग की चेयरपर्सन श्रीमती दर्शना गोयल जी, प्रधान श्रीमती सोनल रासीवासिया जी, उपप्रधान श्रीमती माधुरी अग्रवाल जी, महामंत्री श्रीमती मधु जैन जी, पूर्वी दिल्ली चैप्टर से श्रीमती आयुषी सिंघल जी, श्रीमती वाणी अरोड़ा जी, श्रीमती रजनी चावला जी, श्रीमती नीरू बंसल जी एवं चैप्टरों के पदाधिकारी सहित कई गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे |