E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

समाज के दानवीरों, प्रबुद्ध महानुभावों, शिक्षा प्रेमियों के सहयोग से आज देश भर में एकल विद्यालय संचालित हो रहे है, एकल अभियान से सम्बद्ध भारत लोक शिक्षा परिषद् के तत्त्वाधान में पूर्वी दिल्ली चैप्टर द्वारा “एकल परिवार होली मिलन समारोह एवम् देशभक्ति से परिपूर्ण राष्ट्रीय कवि सम्मेलन” का आयोजन मंगलवार 19 मार्च 2019 को कमानी ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में किया गया ।

इस कार्यक्रम के आयोजक एस. ए. एलॉय के सीएमडी एवम् पूर्वी दिल्ली चैप्टर के क्षेत्रीय प्रभारी नवल दारुका जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का स्पोंसर एस ए एलॉय द्वारा किया गया। जिन्होंने कार्यक्रम को बहुत ही व्यवस्थित ढंग से आयोजित किया। कार्यक्रम में आये हुए गणमान्य महानुभावों को साल ओढ़ाकर एवं गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गयाI

एकल परिवार एकल परिवार होली मिलन समारोह एवम् देशभक्ति से परिपूर्ण राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का उदेश्य सामाजिक समरसता एवं आपसी भाईचारे की भावना को विकसित करना हैI साथ ही एकल विद्यालय अभियान को और अधिक सशक्त करने की दिशा में कार्य करना हैI इस कार्यक्रम में प्रसिद्द कवि डॉ हरिओम पवार, पद्मश्री सुनील जोगी, श्री राजेश चेतन, श्री युसूफ भारद्वाज, सुश्री कल्पना शुक्ला, श्री बनज कुमार बनज जी अपने काव्य पथ के माध्यम से लोगो राष्ट्र भक्ति का जोश भर दिया I

एकल परिवर होली मिलन समारोह में आये हुए कई दानवीरों ने 100 विद्यालयों का दान देकर शतकवीर बनना स्वीकार किया साथ ही कई अन्य दानदाताओं में अपने अपने समर्थ के अनुसार एकल विद्यालय के लिए सहयोग किया ।
एकल अभियान के केन्द्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री बजरंग बागडा जी ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक नवल दारूका जी को इतने बड़े आयोजन के लिए धन्यवाद कहा।  एकल ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्र के बच्चों की पंचमुखी शिक्षा के लिए कार्यकर्ता है। वह दिन दूर नहीं जब भारतीय संस्कृति एक बार फिर पूरे विश्व का नेतृत्व करेंगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा, दिल्ली प्रदेश के महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज निर्माण की दिशा में जो कार्य एकल द्वारा किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय हैI उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक श्री नवल दारुका जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मुझे आप सभी समाज सेवियों के समक्ष अपनी बात कहने का अवसर प्राप्त हुआI