E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

एकल भारत लोक शिक्षा परिषद्, पश्चिमी दिल्ली चैप्टर द्वारा रविवार, 8 जनवरी 2023 को स्वामी विवेकानंद जी जयंती के उपलक्ष्य में बहुत ही भव्य “कवि सम्मेलन” का आयोजन पश्चिमी दिल्ली चैप्टर के ट्रस्टी प्रभारी श्री सुभाष अग्रवाल जी के नेतृत्व में एवं सम्पूर्ण टीम के अथक प्रयास से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।

दीप प्रज्वलन एवं एकल गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी|

यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि इस कार्यक्रम में एक हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिससे एकल के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने में मदद मिली| इस कार्यक्रम में कुल 5790 एकल विद्यालयों के सहयोग की स्वीकृति प्राप्त हुई, जिसमें महाशतकवीर (1000 विद्यालय का सहयोग), शतकवीर (100 विद्यालय का सहयोग) एवं अन्य दानदाताओं का भी सहयोग रहा| सभी को पटके पहनाकर एवं एकल का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |

इस कवि सम्मेलन का उद्देश्य अति पिछड़े क्षेत्रों में रहने वाले समाज के बच्चों को शिक्षित करने के लिए लोगों को प्रेरित करना तथा शिक्षित समाज के निर्माण के लिए अधिक से अधिक लोगों को एकल से जोड़ना था |

श्री गजेन्द्र सोलंकी जी ने बड़े उत्साह के साथ मंच का संचालन किया| प्रसिद्ध कवि डॉ. हरिओम पंवार जी एवं श्री योगेन्द्र शर्मा जी ने राष्ट्रवाद और वीर रस की कविता सुनाकर सभी में जोश एवं उत्साह भर दिया | श्री अरुण जैमिनी  जी ने अपने काव्य पाठ से सभी को खूब हंसाया|   डॉ. रूचि चतुर्वेदी एवं डॉ. पूनम वर्मा जी ने समाज की दशा पर कविता सुनाकर सभी को भावविभोर किया |

श्री अनिल अग्रवंशी जी ने जरूरतमंद बच्चों के लिए बड़े ही मार्मिक पंक्तियों के साथ अपने काव्य पाठ की शुरुआत की –  “आज है शीतल सी दोपहरी, कल शीतल सी बौछार बनेंगे| इन पौधों को वृक्ष बना दो, वरना खर पतवार बनेंगे |

इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र एकल विद्यालय की झांकी रही, जिसके माध्यम से दानदाताओं को एकल विद्यालय के संचालन प्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से दिखाने का प्रयास किया गया | जिसे देखकर दानदाता बहुत खुश हुए और इसकी सराहना भी की | इसके अतिरिक्त को सभी ने एकल ऑन व्हील्स (एकल कंप्यूटर बस) को भी सभी ने देखा, जिसके माध्यम से गाँव – गाँव में जाकर बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाती है |

     

श्री माधवेंद्र सिंह जी (केन्द्रीय अभियान प्रमुख, एकल अभियान)- “एकल अभियान, क्रमशः अपनी योजनाओं में वृद्धि करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहा है, मेरा आप सभी सुधीजनों से निवेदन है कि आप सभी अपने सहयोग से एकल रुपी वटवृक्ष को सिंचित करते रहिये, एकल आपको सुरक्षित भारत देगा| ”

श्री लक्ष्मी नारायण गोयल जी (चेयरमैन, ट्रस्ट बोर्ड)- “हमें आजादी मिल गई लेकिन जातिवाद ख़त्म नही हुआ, एकल विश्व की एक ऐसी संस्था है, जिसने जातिवाद को ख़त्म करने का बीड़ा उठाया है और उठा रही है| एकल के अलावा कोई ऐसी संस्था नही है जो आपको ये बताती हो की आप हिन्दुस्तानी हो | आपको एकल से जुड़ने एवं उसे परखने की जरुरत है, क्योंकि आपको राष्ट्रवाद का निर्माण करना है|”

श्री नीरज रायजादा जी (राष्ट्रीय प्रधान, EBLSP)-  “जो कार्य आप कर रहे हैं उसकी प्रेरणा हमारे बच्चों को भी मिलनी चाहिए | एकल की ये मशाल हमारे हाथों से हमारे बच्चों के हाथों में जानी चाहिए, ताकि हमारी आने वाली पीढियां भी भारत की गौरवशाली संस्कृति को जान सकें और इस कारवां को आगे बढ़ा सकें” |

श्री नीरज रायज़ादा जी ने वीडियो के माध्यम से सभी को यह बताने का प्रयास किया गया कि एकल में पढ़ने वाले बच्चे राष्ट्र निर्माण की नीवं को कैसे मजबूत कर रहे हैं, देश के प्रतिष्ठित कलाकार, पूज्य संत समाज, सम्मानित राजनेता एकल के बारे में क्या कहते हैं, क्या सोचते हैं |

श्री सुभाष सी अग्रवाल जी (ट्रस्टी, EBLSP) ने इतने भव्य कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी को बधाई दी और कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया |

ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन श्री लक्ष्मी नारायण गोयल जी, ट्रस्टी श्री सुभाष अग्रवाल जी, ट्रस्टी श्री सुरेन्द्र कुमार जिंदल जी, ट्रस्टी श्री नरेश कुमार जी, ट्रस्टी श्री जी. डी. गोयल जी, ट्रस्टी श्री सुभाष सी अग्रवाल जी, राष्ट्रीय प्रधान श्री नीरज रायज़ादा जी, कार्यकारी प्रधान श्री अखिल गुप्ता जी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजीव अग्रवाल जी, राष्ट्रीय सह महामंत्री श्री सुनील गुप्ता जी,  राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री विजय गुप्ता जी, उपप्रधान श्री किशन कुमार अग्रवाल जी, उपप्रधान श्री संजीव टेकडीवाल जी, पश्चिमी दिल्ली चैप्टर के क्षेत्रीय चेयरमैन श्री एस. एन. बंसल जी, चेयरमैन श्री गोविन्द मुंद्रा जी, प्रधान श्री राजेश गुप्ता जी, महामंत्री श्री टीकम सर्राफ जी, कोषाध्यक्ष श्री बजरंग भारद्वाज एवं राष्ट्रीय महिला विभाग की चेयरपर्सन श्रीमती दर्शना गोयल जी, प्रधान श्रीमती सोनल रासीवासिया जी, उपप्रधान श्रीमती माधुरी अग्रवाल जी, महामंत्री श्रीमती मधु जैन जी उपस्थित रहीं| साथ ही सभी चैप्टर के कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे|