भारत लोक शिक्षा परिषद एकल अभियान के अंतर्गत लगातार अपने शैक्षणिक समाज के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है, और आज उसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए भारत लोक शिक्षा परिषद मुरादाबाद में नए चैप्टर का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम “जागो हिन्दुस्तानी” के साथ किया I
दिल्ली, मुरादाबाद एवम् देश के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में देश के अज्ञानता के अंधकार को दूर करने की दिशा में एक सकारात्मक शुरुआत की गई। भारत लोक शिक्षा परिषद के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि वह लगातार समाज में ज्ञान प्रकाश फैलाने के साथ आगे बढ़ रहा है।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। एकल अभियान के प्रणेता समाज के लिए समर्पित माननीय श्याम जी गुप्त की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम में शामिल लोगों की ऊर्जा को और बढ़ा दिया। माननीय श्याम जी ने कहा कि जिन्होंने हमें आजादी दिलाई है, अब समय आ गया है कि हम उन्हें ज्ञान दे और अज्ञानता की गुलामी से मुक्त कराए, हमे पूरी आशा है कि मुरादाबाद की जनता गरीब और असहाय लोगों की जरूरतें जरूर पूरी करेगी ।
एकल अभियान एक सेवा का अभियान है एकल अभियान के द्वरा हम उनको मजबूत बना रहे है जिन्होंने हमको मजबूत बनाया है I मानवता की इससे बड़ी कोई और सेवा नही हो सकती हैI
भारत लोक शिक्षा परिषद के प्रधान श्री नन्द किशोर अग्रवाल ने कहा कि मंदिर में दान करने से ज्यादा पुण्य शिक्षा के लिए दान करने से मिलेगा, शिक्षा के लिए दान सबसे बड़ा दान है। अगर शिक्षा के लिए दान करते है तो आपको आत्म को संतुष्टि मिलती हैI उन्हेंने एकल अभियान में शामिल होकर राष्ट्र के निर्माण में लोगों को आगे आने की अपील भी की I
कार्यक्रम में शामिल भारत लोक शिक्षा परिषद् के राष्ट्रीय पदाधिकारी जिनका मार्गदर्शन कार्यक्रम में प्राप्त होता रहा श्री लक्ष्मी गोयल जी, श्री वीनित कुमार गुप्ता, श्री नरेश कुमार,श्री नरेश जैन, श्री नंदकिशोर अग्रवाल, श्री संजीव गोयल, श्री रमेश कनोड़िया, श्री वीके गुप्ता, श्री अश्वनी अग्रवाल, श्री किसन कुमार, श्री वासुदेव गर्ग, श्री जगमिंदर गुप्ता, श्री अशोक अग्रवाल, महिला समिति से श्रीमती सोनल रशिवासिया, श्रीमती अनुभा जैन, श्रीमती प्रवेश लता सहित कई अन्य गणमान्य शामिल हुए।
मुरादाबाद चैप्टर के पदाधिकारियों में श्री विभोर गुप्ता, श्री महेश चन्द्र अग्रवाल, श्री विपिन कुमार गुप्ता, श्री विनय कुमार गुप्ता, श्री संदीप जैन, मोहम्म शकील, श्री विकास जैन आदि समाज के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। मुरादाबाद चैप्टर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विनय कुमार गुप्ता जी ने कहा कि एकल विद्यालय के लिए हमें अन्तःकरण से सोचना चाहिए, गरीब आसहाय बच्चों को शिक्षा देकर हम राष्ट्र सेवा में सबसे बड़ा योगदान दे सकते है I मुरादाबाद चैप्टर के महासचिव श्री अवधेश अग्रवाल ने कहा की जब स्वयं माननीय श्याम जी हमारे साथ है तो जिस कार्य को करने के लिए हमें चार साल का समय दिया गया है उसे हम मात्र दो साल में पूरा करके दिखायेंगे, और मुरादाबाद की जनता में इतनी क्षमता है कि इस कार्य 6 महीने में भी पूरा कर सकती है I
पूरे कार्यक्रम में जिन प्रमुख गणमान्य लोगों का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ उनमे श्री सुरेश जैन, श्री विनोद अग्रवाल, श्री जसपाल व्यस्त, श्री सुरेन्द्र गांधी एवम् अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुरादाबाद चैप्टर की शानदार आगाज से प्रभावित होकर कई लोगों ने एकल विद्यालय का दान भी दिया। एकल विद्यालय के लिए समर्पित सभी लोगों ने एकल के लिए काम करने की इच्छा भी जताई। ज्ञान की ज्योति जलना ही सबसे बड़ी सेवा है और इससे बड़ी राष्ट्र भक्ति कोई नही हो सकती I