राघव ने गॉंव में रहकर एकल विद्यालय के विभिन आयामों को तथा ग्रामीण जीवन को करीब से देखा और सीखा।
यह कहानी है एक ऐसे बच्चे की जिसने समृद्ध परिवार में जन्म लेने के बाद जिंदगी में कभी भी किसी चीज की कमी महसूस नही की होगी, विश्वस्तरीय सुख सुविधाओं में रहने वाला बालक सभी सुख सुविधाओं को छोड़कर न्यूनतम संसाधनों में सात दिन तक विषम भौगोलिक परिस्तिथियों के बीच उत्तराखंड की गोंद में बैठकर प्रकृति का भरपूर आनंद लिया I ग्रामीणों के साथ रहकर गॉंव को बहुत करीब से देखा और ग्रामीण जीवन के प्रत्येक पहलू को समझने की कोशिश की I
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ हैदराबाद (ISH) के कक्षा 10 वीं में पढ़ने वाला 15 वर्षीय राघव गॉंव में चलने वाले विभिन कार्यक्रमों में शामिल होकर उसे जानने की कोशिश की I राघव ने यह भी देखा कि कैसे गांव के लोग विभिन्न कार्यों जैसे पोषण वाटिका, कीट नाशक, जैविक खाद, पानी एकत्र करने के गड्ढे, मिट्टी के खिलौने, हैण्ड क्राफ्ट, वाल पेन्टिंग बनाने का कार्य करते है। राघव को वाल पेंटिंग का कार्य पसंद आया, और उसने एकल विद्यालय के अनुभव को गांव में दीवारों पर लिखा। राघव ने दीवारों पर स्लोगन लिखे और एकल विद्यालयों में जाकर टैबलेट के माध्यम से बच्चों को डिजिटल जानकारी भी दी I उन्हें कहानी सुनाई।
राघव खटीमा अंचल के अध्यक्ष श्री बी सी पांडेय के यहाँ ठहर कर ग्रामीण परिवेश में पूरी दिनचर्या को अपनाते हुए सुबह के नाश्ते के साथ अपना भ्रमण शुरू कर देते थे I अरविंद भईया और सुमन दीदी दो ग्रामीण कार्यकर्ताओं के साथ राघव ने बाईक पर गावो का भ्रमण किया, खूब आनंद लिया I दोनों कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम देवता का दर्शन भी किया और नानकमत्ता गुरुद्वारा में जाकर सामूहिक लंगर का आनंद भी लियाI ग्रामीणों के प्यार और उनके सेवा भाव से प्रभावित होकर राघव ने कहा कि अब हमें समझ आया कि वास्तव में “अतिथि देवो भव:” का सही मतलब क्या होता हैI
राघव ने स्वच्छ भारत के कदम को आगे बढ़ाते हुए सोख्ता गड्ढा भी बनाये, और ग्रामीणों को स्वछता के बारे में भी जागरूक किया I उसने कहा कि हमें सोचना चाहिए की हम गांव के बच्चों के प्रगति और विकास में कैसे योगदान दे सकते है। उन्होंने थारू जनजाति के वंसुवा गांव में एक संगीत उत्सव का आयोजन किया और इस कार्यक्रम में स्वयं राघव ने गिटार बजाकर सबका मनोरंजन भी कियाI राघव शहरों के बच्चों के लिए कम्फ़र्ट जोन से बाहर निकलने और गांवों की जड़ों से जुड़ने के लिए एक आदर्श मॉडल है। हम राघव के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं।