हिमाचल के कुल्लू भाग के बंजार अंचल में पौधारोपण और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया हिमालय को पेड़ पौधों रूपी गहनों से सजाने के लिए बंजार आंचल के लोगों ने पौंधारोपड़ का कार्य किया पेड़-पौधें ही पहाड़ों के गहने के रूप में होते है, जो प्राकृतिक सुन्दरता को बिखेरते है, साथ ही पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित बनायें रखते है, प्रकृति को संरक्षित करने के लिए इस पौधारोपण कार्यक्रम में गॉंव के सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया I और सभी लोगों ने एक-एक पेड़ भी लगाया पौधारोपण द्वारा लोगों को जागरूक भी किया गया और स्थानीय लोगों को पौधारोपण के महत्त्व को भी बताया गया, पहाड़ी क्षेत्रों में मृदा अपरदन की समस्याएं ज्यादा होती है और उसे रोकने के लिए पहाड़ों पर पेड़ पौधें लगाना सबसे ज्यादा जरुरी है, साथ ही भूस्खलन रोकने में सहायक होते है और पहाड़ों का संतुलन बना रहता है I
पौंधारोपण कार्यक्रम के साथ ही साथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें, आयुर्वेद के माध्यम से इलाज की विधि बताई गई और शिशुओं की देख भाल के लिए उनकी माताओं को आवश्यक जानकारी भी दी गई, स्वास्थ्य शिविर में लोगों को निःशुल्क दवाईयां बांटी गई और रक्तचाप, अस्थमा, खांसी, सुगर जैसे रोगों की जांच भी की गई तथा प्राथमिक चिकित्सा के बारे में भी ग्रामवासियों को बताया गया I
इस चिकित्सा शिविर में महिला पुरुष सभी ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, ग्रामवासियों ने बताया की ऐसे स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर लगते रहना चाहिए, जिससे हमें आवश्यक जानकारी मिलती रहे, और गॉंव का हर व्यक्ति रोग मुक्त रहकर समाज सेवा में योगदान दे सके I