E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा 19 अगस्त 2019 को किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को एकल अभियान से जोड़ने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें 90 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस कार्यशाला में श्री सुरेंद्र जिंदल ट्रस्टी, भारत लोक शिक्षा परिषद, श्री नंदकिशोर अग्रवाल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष, ने सभी विद्यार्थियों को देश सेवा के इस मुहिम में जुड़ने के लिए प्रेरित किया, डॉ वीरेंद्र कुमर अतिरिक्त महामंत्री, बीएलएसपी ने एकल के महत्त्व को बताया । एकल यूथ सदस्य सत्यार्थ कुहद ने एकल अभियान को प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया,  एनएसएस के बच्चों ने एकल अभियान को बहुत ही रूचि पूर्वक समझा और बहुत सारे प्रश्न पुछकर अपनी जिज्ञासा को भी शांत किया I यह कार्यशाला श्री वीरेंद्र कुमार जी, अतिरिक्त महामंत्री, बीएलएसपी की देखरेख में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता श्रीमती वीनू गुप्ता डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन एवं एनएसएस इंचार्ज करोड़ीमल कॉलेज के द्वारा की गई।