E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर के जम्मू में भारत लोक शिक्षा परिषद् एकल विद्यालय के माध्यम से ज्ञान की ज्योति जलाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है I

जम्मू के प्रसिद्ध उद्द्योगपति दीवान चन्द बंसल के नेतृत्व में भारत लोक शिक्षा परिषद् के जम्मू चैप्टर का 27 मई 2018 को शुभारम्भ करके सामाजिक उत्थान के लिए एक और कदम आगे बढाया गया I

प्राचीन सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को अपने आंचल में समेटे हुए जम्मू का इतिहास बड़ा ही गौरवशाली रहा है हालांकि बाह्य आक्रमणों और सामाजिक परिवर्तनों के साथ बहुत बदलाव भी हुए है, भारत लोक शिक्षा परिषद् उसी गौरव को एकल विद्यालय के माध्यम से पुनः स्थापित करने का प्रयास कर रहा है I

भारत लोक शिक्षा परिषद् का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में बसे वनवासी समाज के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाना ताकि वो आर्थिक सामाजिक दृष्टि से सशक्त होकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान दे सके I

भारत लोक शिक्षा परिषद् के इस एकल सुर एकल ताल कार्यक्रम में कुछ बड़े दानदाताओं के साथ 50 अन्य दानदाताओं ने 1-10 के बीच विद्यालयों के दान का आश्वासन दिया I  2018-2019 के सत्र में जम्मू चैप्टर भारत लोक शिक्षा परिषद् के बैनर तले 1000 विद्यालय संचालित करने का लक्ष्य रखा है I

एकल सुर एकल ताल कार्यक्रम में समाज के सभी क्षेत्रों से समाजसेवी और समाज के प्रतिष्ठित लोग भी शामिल हुए, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री श्री कविन्द्र गुप्ता जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री शक्ति राज परिहार जी (राज्य मंत्री जम्मू-कश्मीर सरकार), केद्र से भारत लोक शिक्षा परिषद् के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री जी.डी. गोयल जी और बीएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंद किशोर अग्रवाल जी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे I मुख्य वक्ता श्री इन्द्रेश कुमार जी (राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य आरएसएस) रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दीवान चन्द्र बंसल जी ने की I

एकल सुर एकल ताल कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमें  लोकनृत्य, लोकगीत के साथ एकल से सम्बंधित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और एकल की निरंतर सफलता के लिए शुभकामनायें दी I