E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

समाज के प्रबुद्ध महानुभावों एवं दानवीरों के सहयोग से आज देश भर में एकल विद्यालय सुचारू रूप से संचलित हो रहें हैI एकल विद्यालय सुदूर ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा के लिए कार्यरत हैI इन्ही बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने के लिए एवं समाज से अज्ञानता का अंधकार दूर करने के लिए भारत लोक शिक्षा परिषद् सतत प्रयासरत हैI

एकल अभियान को और मजबूत करने के लिए भारत लोक शिक्षा परिषद् के युवा समिति के अध्यक्ष श्री प्रवीण खंडेलवाल जी के नेतृत्व में क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लि., वजीरपुर, दिल्ली में एकल विद्यालय के लिए क्राउड फंडिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया I इस कार्यशाला में भारत लोक शिक्षा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नन्द किशोर अग्रवाल जी सहित कई अन्य गणमान्य महानुभावों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी I

श्री प्रवीण खंडेलवाल जी ने क्राउड़ फंडिंग के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी और कार्यशाला में उपस्थित लोगों को बताया कि दान देने से जो खुशी प्राप्त होती है वह कहीं और से नहीं प्राप्त हो सकती I उन्होंने अपने संबोधन से लोगों को एकल के बारे में बताया और लोगों को दान के लिए प्रेरित भी किया I कार्यशाला में उपस्थित लोगों ने एकल को बड़ी ही गंभीरता से समझाI क्राउड फंडिंग कार्यशाला में बताया गया की हमें दान देने की कल्चर विकसित करना चाहिएI जिससे समाज के लोगों को प्रेरणा मिल सके और अधिक से अधिक लोग इस पुनीत कार्य से जुड़ सकेंI

प्रवीण खंडेलवाल जी ने कहा कि हर व्यक्ति राष्ट्र सेवा का कार्य कर रहा है कोई सीमा पर खड़े होकर देश की सेवा करता है तो कोई असहाय और गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए दान करके राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहा है I प्रवीण खंडेलवाल के संप्रेसण कौशल से लोगों में प्रेरणात्मक सोच विकसित हुई और लोगों ने एकल विद्यालय से जुड़ने के लिए विचार व्यक्त किये I कार्यशाला में उपस्थित लोगों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एकल से प्रभावित होकर अधिकांश लोगों ने एकल विद्यालय के लिए कार्यशाला के दौरान ही दान दियाI

शिक्षा विकसित समाज के निर्माण की प्राथमिक इकाई होती है जो राष्ट्र के निर्माण के लिए सबसे आवश्यक हैI जब तक देश का हर नागरिक शिक्षित नही होता तबतक एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव नही है I हमें संकल्प लेना चाहिए कि जबतक देश के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा प्राप्त नही हो जाता हमें चैन से नही बैठना हैI

भारत लोक शिक्षा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नन्द किशोर अग्रवाल ने बताया कि एकल एक सामाजिक महाभियान है जो उन ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करता है जिनसे हमें अनाज, दलहन, तिलहन, कपास, फल, सब्जी जैसी जीवन उपयोगी आवश्यक सामग्री प्राप्त होती है I

समाज के निर्माण के लिए प्रत्येक नागरिक कुछ न कुछ दान करता है शिक्षा के लिए दान से हमें एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा इसलिए हमें आगे बढ़ कर दान करना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ियां विकास की मुख्य धारा में जुड़कर एक सम्मानित जीवन जी सके साथ ही एक विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सके I एकल विद्यालय संस्कार सहित शिक्षा देने का कार्य करता है जो भारतीय सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण के लिए अति आवश्यक हैI समाज के कुछ जागरूक महानुभाव व्यस्ततम जीवन में से समय निकाल कर राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य कर रहें है ऐसे ही हमें भी आगे आना होगा I