E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्यरत भारत लोक शिक्षा परिषद् के द्वारा शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यो में रूचि रखने वाले लोगों को जोड़ने और एकल विद्यालय की गति को मजबूत करने के लिए क्राउड फंडिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया I यह कार्यशाला 6 जुलाई 2019 को भारत लोक शिक्षा परिषद् के ट्रस्टी एवं जिंदल ग्रुप ऑफ़ कंपनी के चेयरमैन श्री सुरेन्द्र कुमार जिंदल जी कार्पोरेट ऑफिस में किया गया I

क्राउड फंडिंग कार्यशाला का उद्देश्य एकल अभियान के पुनीत कार्य से अधिक से अधिक लोगों को परिचित कराना और एकल विद्यालय के संचालन की गति को और भी मजबूत करना हैI  इस कार्यशाला में भारत लोक शिक्षा परिषद् के ट्रस्टी श्री सुरेन्द्र कुमार जिंदल जी, सह महामंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार जी, युवा टीम से सत्यार्थ कुहद जी सहित कई और गणमान्य महानुभावों ने अपनी गरिमामयी उपस्थित दर्ज करायीI कार्यशाला में एकल विद्यालय की कार्यप्रणाली, एकल विद्यालय से ग्रामीण एवं वनवासी बच्चों में शैक्षणिक सुधर के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयीI एकल विद्यालय से ग्रामीणों के जीवन में सामाजिक एवं आर्थिक स्वावलंबन कैसे विकसित हो रहा है इसके बारे में भी लोगों को बताया गयाI

सामाजिक उत्थान के लिए सभी को एकल विद्यालय में सहयोग करने एवं एकल अभियान से जुड़ने की अपील गयी और कहा गया कि सामाजिक बुनियाद को मजबूत करने के लिए शिक्षा अति आवश्यक है शिक्षा के माध्यम से गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी सभी प्रकार की समस्याओं का निदान हो सकता है, इन सभी समस्याओं का विकल्प एकल के पास हैI