एकल विद्यालय के लिए किया गया क्राउड़ फंडिंग कार्यशाला का आयोजन
एकल विद्यालय के बढ़ते कदम को और मजबूत करने के लिए भारत लोक शिक्षा परिषद् युवा समिति के अध्यक्ष श्री प्रवीण खंडेलवाल जी के नेतृत्व में श्री सुभाष सी अग्रवाल जी के कॉर्पोरेट ऑफिस एस.एम.सी ग्लोबल सिक्योरिटीज लि. में क्राउड़ फंडिंग के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया I इस कार्यशाला में श्री सुभाष सी अग्रवाल जी सहित कई अन्य गणमान्य महानुभावों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी I श्री प्रवीण खंडेलवाल जी ने क्राउड़ फंडिंग के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी और एकल विद्यालय के इस पुनीत कार्य से सबको परिचित कराया, उन्होंने क्राउड फंडिंग एवं एकल के बारे में अपने अनुभव से लोगों को व्यापक रूप से प्रभावित किया और बताया कि जिन्दगी को बेहतर बनाने के लिए खुश रहना सबसे ज्यादा जरुरी है एवं दान देने से अनंत ख़ुशी की प्राप्ति होती हैI
क्राउड फंडिंग के लिए आयोजित कार्यशाला में लोगों ने विशेष रूप से रूचि दिखाई और प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया I एकल विद्यालय के बारे में जानने के बाद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला I एकल के इस महान कार्य से प्रभावित होकर कई लोगों ने विद्यालयों का दान भी दिया I यह कार्यशाला बहुत ही सफल रहा और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए सभी महानुभावों ने इस अभियान से जुड़ने का आश्वासन भी दिया I
भारत लोक शिक्षा परिषद् ग्रामीण एवं वनवासी समाज के गरीब एवं असहाय बच्चों को शिक्षा देने का पुण्य कार्य कर रहा हैI समाज के दानवीरों, प्रबुद्ध महानुभावों, शिक्षा प्रेमियों के सहयोग से आज देश भर में एकल विद्यालय संचालित हो रहे है I वर्तमान समय में कुल 76611 एकल विद्यालय संचालित हो रहे है, जिसमें कुल 2072343 बच्चे शिक्षा से लाभान्वित हो रहे हैI एकल अभियान देश में अग्रणी सामाजिक संगठन के रूप में करोड़ो गरीब ग्रामवासियों के शैक्षणिक एवं सामाजिक सशाक्तिकरण हेतु समर्पित है I यह अभियान “एक गाँव, एक शिक्षक, एक विद्यालय” के सिद्धान्त पर संचालित हो रहा हैI