E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

‘आज यहाँ एकल रन में आकर बड़ा अच्छा लगा और बड़ी खुशी हुई। युवाओं में इतना उत्साह था। 10 किलोमीटर, 05 किलोमीटर और 01 किलोमीटर की बच्चों की दौड़ हुई। मैं उम्मीद करता हूँ कि ये बच्चे ऐसे ही भागते रहें और देश को आगे बढ़ाते रहें। मैं चाहता हूँ कि जितने भी हमारे युवा हैं, जो देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं, देश की प्रगति चाहते हैं वे सभी एकल के साथ जुड़ें और देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।’ यह कहना था अंतरराष्ट्रीय पहलवान, ऑलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट, राजीव गाँधी खेल रत्न से सम्मानित पद्मश्री योगेश्वर दत्त का। वे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एकल युवा दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के तत्वाधान में आयोजित ‘एकल रन’ में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस भव्य आयोजन में परमार्थ निकेतन आश्रम, ऋषिकेश से स्वामी चिदानंद सरस्वती जी की गरिमामयी उपस्थिति से धावकों में अलग ही उत्साह आया। स्वामी जी ने भी उनकी सराहना करते हुये दौड़ को हरी झंडी दिखाई। वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स, 2022 में बॉक्सिंग का स्वर्ण पदक अपने नाम करने वाली मुक्केबाज नीतू घंघस, निशानेबाजी ने भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं भव्या त्रिपाठी और आद्या त्रिपाठी, एसिड अटैक सर्वाइवर और छपाक फिल्म में काम कर चुकीं रितु सैनी, एसिड अटैक सर्वाइवर मानिनी तथा गायक शंकर साहनी भी अथिति के रूप में उपस्थित रहे।

प्रातः 06 बजे से प्रथम दौड़ का आयोजन हुआ जो अंतिम दौड़ तक लगातार चलता रहा। लगभग 5000 प्रतिभागी इस सारस्वत आयोजन के सहभागी बने। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलने को प्रेरित करने का था। साथ ही शहरी युवा वर्ग से यह अपेक्षा थी कि वे ‘गाँव की उन्नति की ओर’ अपने कदम बढ़ायें ताकि महात्मा गाँधी के ‘ग्राम-स्वराज’ की कल्पना को मूर्त रूप दिया जा सके। इस आयोजन में उपस्थित एसिड अटैक सर्वाइवर्स को एकल युवा, दिल्ली ने अपना समर्थन दिया और समाज में व्याप्त इस अपराध के विरुद्ध आवाज उठाने का अपना संकल्प दोहराया।

इस कार्यक्रम में भारत लोक शिक्षा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज रायजादा, राष्ट्रीय महासचिव राजीव अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। एकल युवा, दिल्ली के अध्यक्ष यतिन जैन व कार्यकारी अध्यक्ष राकेश बंसल के अथक प्रयासों ने उक्त कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की। एकल युवा, दिल्ली की पूरी टीम दिन-रात कार्यक्रम के आयोजन हेतु परिश्रम करती रही। एकल रन को मुख्य प्रायोजक बीकानेरवाला के श्याम सुन्दर अग्रवाल व किशन कुमार अग्रवाल का भी साथ मिला। जैनको बिल्डकॉन, ओढ़नी, ग्लोब कैपिटल फाउंडेशन, टीएलजीएस ग्रुप, मारिओ, मल्टीकलर स्टील, एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज, लखमीचंद एशियर भी प्रायोजक रहे। सुनीता गोदारा ने रेस डायरेक्टरेट की भूमिका का निर्वहन किया। दिल्ली पुलिस और एनसीसी के कैडेट्स ने पूरे कार्यक्रम के दौरान यातायात से लेकर सुरक्षा व्यवस्था संभाली।