E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकल भारत लोक शिक्षा परिषद्, एकल युवा दिल्ली द्वारा पहली बार बड़े जोश और उत्साह के साथ शपथ समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमें लगभाग 100 लोगों ने भाग लिया | भारतीय परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी, पहली बार एकल युवा की बहनों ने सामूहिक रूप से एकल गीत गाकर सबको भाव विभोर कर दिया |

इस कार्यक्रम का उद्देश्य एकल में युवा की भागीदारी को बढ़ाना और अधिक से अधिक युवाओं को एकल युवा से जोड़कर शिक्षा के इस मिशन को आगे बढ़ाना था ताकि सामाजिक कार्यों में युवाओं की भी भूमिका बढ़ सके, साथ ही एकल के विजन और मिशन के साथ एकल का लक्ष्य भी पूर्ण हो सके |  इसके लिए एकल युवा की टीम ने सेवा और समर्पण के भाव से कार्य करने हेतु सामूहिक रूप से शपथ ली |

इस कार्यक्रम में एकल युवा दिल्ली टीम के नव निर्वाचित सदस्य

श्री यतिन जैन जी (चेयरमैन)

श्री राकेश बंसल जी (वाईस चेयरमैन)

श्रीमती ईशा जैन जी ( प्रधान )

श्री आदित्य बंसल जी (कार्यकारी प्रधान)

श्री सागर अग्रवाल जी (महामंत्री)

श्रीमती विधि गोयल जी (कोषाध्यक्ष)

श्रीमती नेहा बंसल जी (संयुक्त कोषाध्यक्ष)

श्री अक्षत शर्मा जी (इवेंट हेड)

श्रीमती दीक्षा बंसल जी (आईटी & मीडिया हेड)

श्री कमल बंसल जी (सलाहकार सदस्य)

को बैच पहनाकर एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया| सभी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि एकल से जुड़े रहना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और सबसे बड़ी बात कि एकल से जुड़कर हमें जो आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है वो और कहीं नही मिल सकती | एकल युवा दिल्ली की कोषाध्यक्ष श्रीमती विधि गोयल जी ने युवा सोशल क्लब की प्रेजेंटेशन दी जिसमें उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक युवाओं को कैसे जोड़ा जाए|

एकल सुर ताल की टीम ने बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और देशभक्ति गाने पर सभी लोग खूब झूमें | इस कार्यक्रम एवं एकल युवा टीम के जोश और उत्साह से प्रभावित होकर ट्रस्टी, श्री संजीव गोयल जी ने अगले 5 साल तक एकल भवन में 26 जनवरी का कार्यक्रम स्पॉन्सर करने की इच्छा व्यक्त की ।  साथ ही श्री विजय गुप्ता जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष EBLSP ने कार्यक्रम का पूरा खर्चा स्पॉन्सर करने का निर्णय लिया ।

ट्रस्टी, श्री सुरेंद्र जिंदल जी ने एकल युवा को इतने भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी | प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम एकल भवन में 26 जनवरी को एकल युवा की ओर से मनाये जाने की स्वीकृति भी प्रदान की । श्री खेमा नन्द सापकोटा जी को एकल युवा का प्रभारी नियुक्त किया गया |

श्री यतिन जैन (चेयरमैन, एकल युवा दिल्ली ) – ने कहा मैं पिछले 17 वर्षों से एकल युवा से जुड़ा हुआ हूँ, और जब मैं पहली बार वनयात्रा पर गया वहां पर मुझे जो सीखने को मिला वह आजतक मैं भूल नही पाया, तब मुझे समझ में आया कि ग्रामीण क्षेत्रों में एकल की कितनी जरुरत है |

श्री राकेश बंसल ( वाईस चेयरमैन, एकल युवा दिल्ली ) – ने सभी वरिष्ट गणमान्य महानुभावों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सबके मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से एकल युवा टीम और भी मजबूत होगा, और उम्मीद करते हैं कि युवा टीम एकल अभियान को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी |

श्रीमति ईशा जैन (प्रधान, एकल युवा दिल्ली) – ने कहा मैं हमेशा से ही सोसाइटी की सेवा के लिए तत्पर रहती हूँ | आज इस एनर्जेटिक एकल युवा टीम की प्रेसिडेंट का पदभार मुझे मिला है मैं पूरी कोशिश करूंगी कि एकल का नाम और काम जन-जन तक पहुंचे |

इस कार्यक्रम में ट्रस्टी श्री सुरेन्द्र कुमार जिंदल जी, ट्रस्टी श्री नरेश जैन जी, ट्रस्टी श्री सुभाष सी. अग्रवाल जी, ट्रस्टी श्री संजीव गोयल जी एवं राष्ट्रीय कार्यकारी प्रधान श्री अखिल गुप्ता जी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजीव अग्रवाल जी, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्री सुनील गुप्ता जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री विजय गुप्ता जी, महिला विभाग से चेयरपर्सन श्रीमती दर्शना गोयल जी, सलाहकार सदस्य श्रीमती अनुभा जैन जी, उपप्रधान श्रीमती माधुरी अग्रवाल जी, श्रीमती साधना गुप्ता जी श्रीमती बिंदु मित्तल जी एवं चैप्टर के पदाधिकारियों का आशीर्वाद एकल युवा टीम को प्राप्त हुआ |

ट्रस्टी, मैनेजिंग कमेटी, महिला विभाग, चैप्टर पदाधिकारी एवं एकल युवा दिल्ली टीम द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम बड़े जोश और उत्साह के साथ एकल भवन पीतमपुरा दिल्ली में संपन्न हुआ । ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया |