दिनांक 21 अगस्त 2021 को संभाग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाग सहारनपुर के अंचल शामली के कार्यालय तीतरों में अंचल प्राथमिक शिक्षा के अध्यक्ष श्रीमान ब्रह्मपाल देशवाल जी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें अभियान को गति देने पर चर्चा हुई । बैठक में उपस्थित एकल भारत लोक शिक्षा परिषद की उप प्रधान (चैप्टर विकास महिला समिति, MC तथा राष्ट्रीय महिला समिति) राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमान राजीव अग्रवाल जी और श्रीमती माधुरी अग्रवाल जी के साथ-साथ संभाग भाग अंचल व संच तक के कार्यकर्ता व अंचल संच कि समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
तत्पश्चात सिलाई केंद्र वह कंप्यूटर लैब एकल ऑन व्हील वह श्रीहरि रथ के दर्शन किए । उसके पश्चात जांडखेड़ी ग्राम, दादनपुर ग्राम, माधोपुर ग्राम और डेरा जंधेड़ी ग्राम में एकल विद्यालयों की वन यात्रा संपन्न हुई । जिसमें संभाग प्रशिक्षण प्रमुख श्रीमान राम वदन जी भाग अभियान प्रमुख श्रीमान जितेंद्र सिंह जी भाग प्रशिक्षण प्रमुख श्रीमान कृष्णपाल सिंह जी अंचल अभियान प्रमुख श्रीमान अनिल भारद्वाज जी अंचल कार्यालय प्रमुख श्रीमान प्रवीण कुमार जी अंचल प्रशिक्षण प्रमुख बहन कुमारी पारुल जी व संच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । वनयात्रा के दौरान सभी एकल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम योग बाल गीत व विद्यालय संचालन हुआ ।