दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुईI उसके बाद महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सोनल रसिवासिया जी एवम् अन्य सहयोगियों द्वारा एकल गीत प्रस्तुत किया गया। वर्तमान समय में 79,747 एकल विद्यालय चल रहे हैं और 2,157,463 बच्चें एकल विद्यालय के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में आये हुए कई दानवीर शिक्षप्रेमियों ने 100 विद्यालयों का दान देकर शतकवीर बनना भी स्वीकार किया साथ ही कई अन्य दानदाताओं में अपने अपने समर्थ के अनुसार एकल विद्यालय के लिए सहयोग किया ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता एवं आपसी भाईचारे की भावना को विकसित करना हैI साथ ही एकल विद्यालय अभियान को और अधिक सशक्त करने की दिशा में कार्य करना था | इस कार्यक्रम में प्रसिद्द कवि श्री सुदीप भोला, श्रीमती अनामिका जैन ‘अंबर’, श्री योगेंद्र शर्मा, श्रीमती रुचि चतुर्वेदी, श्री केसरदेव मारवाड़ी, श्री यश कंसल जी द्वारा हास्य एवं राष्ट्रवादी काव्य पाठ के माध्यम से लोगों में राष्ट्र भक्ति का जोश भर दिया I
श्री लक्ष्मी नरायण गोयल जी (चेयरमैन, ट्रस्ट बोर्ड) –
“एकल एक विचार है, एकल सोच है, एकल एक क्रांति है और यह क्रांति इसलिए है क्योकि यह सामाजिक बदलाव की उस दिशा में कार्य कर रहा है, जो समाज को आत्मनिर्भरता की तरफ ले जा रहा है | शिक्षा, आरोग्य, विकास, जागरण और संस्कार इन पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से सामाजिक बदलाव की क्रांति चलायी जा रही है। एकल में इतनी क्षमता है कि भारत एक बार फिर से विश्व गुरु बन सकता है और अब वह दिन दूर नहीं जब भारतीय संस्कृति एक बार फिर पूरे विश्व का नेतृत्व करेंगी।”
माननीय श्री श्याम जी गुप्त (प्रणेता, एकल अभियान) –
“प्रभु श्री राम ने आप सभी लोगों को इस योग्य बनाया है कि आप समाज की सहायता करने में सक्षम है। सारी दुनिया में बंधुत्व को, शांति को स्थापित करने में हिंदू समाज ने न जाने कितने कीर्तिमान स्थापित किए हैं | देश तो आजाद हो गया परन्तु हिंदू आज भी आजाद होने की प्रतीक्षा कर है| हिंदुओं को आजाद करने का कार्य कौन करेगा, इतिहास हमको बताता है कि विकास करने के लिए लक्ष्मी पुत्र और सरस्वती पुत्र हमेशा आगे रहेंगे परन्तु रक्षा के लिए केवल दुर्गा पुत्र ही आगे आएंगे और ये दुर्गा पुत्र हमारा वनवासी समाज है | बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि जिन लोगों ने आज़ादी की लड़ाई लड़ी उन तक आज़ादी की रोशनी नही पहुंची, आज एकल अभियान उन तक रोशनी पहुँचाने का कार्य कर रहा है|”
मुख्य अतिथि-श्री अनिल गुप्ता जी (KEI इंडस्ट्रीज ग्रुप)-
“अनिल गुप्ता जी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज निर्माण की दिशा में जो कार्य एकल द्वारा किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय हैI हमें बच्चों को बेसिक शिक्षा देना है ताकि वह अपने आगे का जीवन स्वयं ही तय कर सकें| हम उनमें एक भावना जगा सकें कि शिक्षा का महत्व क्या है, यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा कार्य होगा। उन्होंने सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मुझे आप सभी समाजसेवियों के समक्ष अपनी बात कहने का अवसर प्राप्त हुआI”
इस कार्यक्रम का संचालन श्री संजीव टेकडीवाल जी एवं श्री राजेश गुप्ता जी द्वारा किया गयाI कार्यक्रम में ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन श्री लक्ष्मी नरायण गोयल, ट्रस्टी श्री ओ.पी. सिंघल, श्री सुभाष अग्रवाल, श्री सुरेन्द्र कुमार जिंदल एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के चेयरमैन श्री जी.डी.गोयल, श्री नन्द किशोर अग्रवाल, श्री सुभाष सी अग्रवाल, श्री संजीव टेकडीवाल, श्री पंकज जैन, श्री राजीव अग्रवाल, श्री सुनील गुप्ता जी, पश्चिमी दिल्ली चैप्टर के प्रधान राजेश गुप्ता, महामंत्री श्री टीकम शर्राफ, कोषाध्यक्ष श्री बजरंग भारद्वाज जी सहित अन्य कई गणमान्य महानुभाव भी उपस्थित रहे|