E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् द्वारा ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करने के लिए समर्पित भाव से सेवारत है। एकल भारत लोक शिक्षा परिषद्, पूर्वी दिल्ली चैप्टर द्वारा एकल अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नित नए कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विवेकानंद स्कूल, आनंद विहार, दिल्ली-110092 में शुक्रवार, 23 दिसंबर, 2022 को टीचर्स एवं स्टाफ के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रेजेंटेशन के माध्यम से एकल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । जिसमें लगभग 150 टीचर्स शामिल हुए, जिन्होंने एकल को विस्तारपूर्वक समझा । इस प्रेजेंटेशन का उद्देश्य शिक्षक से छात्र एवं छात्र से समाज तक एकल का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से करना था । क्योंकि शिक्षक का कार्य शिक्षित समाज के सृजन का होता है और वे बच्चों को शिक्षित कर गौरवशाली राष्ट्र के निर्माण का कार्य करते हैं।