एकल अभियान की योजनानुसार, सभी दानदाताओं को उनके सहयोग से संचालित एकल विद्यालयों के विद्यार्थीयों एवं आचार्यों द्वारा, रामनवमी एवं दीपावली के अवसर पर शुभकामना (ग्रीटिंग) कार्ड अपने हाथ से बनाकर तथा धन्यवाद पत्र भेजकर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की जाती है|
इसी क्रम में दीपावली के अवसर पर हजारों की संख्या में एकल विद्यालयों से शुभकामना कार्ड एवं धन्यवाद पत्र एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् को प्राप्त हुए, जोकि सहयोगी दानदाताओं को संप्रेषित किये गये| हमें बहुत सुखद अनुभूति हुई जब दानदाताओं से उसके उपरांत बहुत सारे प्रशंसा पत्र एवं बच्चों के लिए आशीर्वचन प्राप्त हुए| दानदाताओं ने बच्चों द्वारा बनाये गये रचनात्मक कार्ड एवं पत्रों की बहुत सराहना की | अपने मन के सुखद भाव को साझा करते हुए उन्होंने एकल विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की और कहा कि एकल भारत लोक शिक्षा परिषद ग्रामीण, आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने का जो कार्य कर रहा है, वह अतुलनीय है हमें गर्व है कि हमें ऐसी संस्था के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है जो एक गौरवशाली राष्ट्र के निर्माण की दिशा में अग्रसर है |
दानदाताओं से प्राप्त कुछ प्रशंसा पत्रों के अंश उल्लेखनीय हैं|
“आपका और श्री दत्त राम जी का प्यारा पत्र मिला बहुत धन्यवाद आपको दत्त कुमार जी को प्यारे बच्चों को और आप सब के परिवार को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि गांव के बच्चे खूब पढ़ लिखकर एक अच्छे नागरिक बने, मानसिक और शारीरिक स्वस्थ रहें, खेलकूद में भी आगे बढ़े और बड़े होकर डॉक्टर, इंजीनियर बने और अपने माता-पिता, आचार्य और गांव का नाम रोशन करें| मेरा आशीर्वाद और बच्चों को ढेर सारा प्यार।”
“Thanks a lot. We are really happy to receive this”
“We feel very happy to see the attached greetings of Diwali received from teachers and students from the schools supported by IRFC Limited.”
“Thanks for sharing with us. Happy Diwali to you too.”