E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

एकल अभियान ट्रस्ट से सम्बंधित एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् के तत्वाधान में वेदांत शिरोमणि  परम पूज्य स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज (ट्रस्टी कोषाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास, अयोध्या) द्वारा “एकल ज्योति राम की” कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 15 जुलाई 2021 को सायं 6 बजे से 9 बजे तक किया गया I

एकल अभियान को मजबूत करने के लिए एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् लगातार सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है I ग्रामीण एवं वनवासी बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाले समाज के दानवीर, प्रबुद्ध महानुभाव एवं शिक्षा प्रेमियों के सहयोग से आज सम्पूर्ण भारत में एक लाख से अधिक एकल विद्यालय संचालित हो रहे हैं I

इस कार्यक्रम में उपस्थित समाज के प्रकाशपुंज हम सबके प्रेरणास्रोत, मार्गदर्शक पूज्य स्वामी गोविन्ददेव गिरी जी महाराज, स्वामी गौरांग प्रभु, मुख्य अतिथि श्री अशोक अग्रवाल जी ( एकल महाशतकवीर) एकल अभियान के प्रभारी श्री बजरंग बागरा जी, केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति, एकल अभियान के प्रधान श्री राजेश गोयल जी सहित कई समाजसेवी शिक्षा प्रेमियों ने अपनी ज्ञान की ज्योति से सभी को प्रकाशित करने का कार्य किया ।

परम पूज्य स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज (ट्रस्टी कोषाध्यक्ष – श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास, अयोध्या)

जो सेवा एकल के माध्यम से की जा रही है वो मुझे सर्वोपरि महत्वपूर्ण लगती है । यदि अन्य कोई कार्यभार मेरे पीछे नहीं होता तो सारा समय मैं इस काम को दे देता । एकल ज्योति राम की इस विषय का चिंतन हम लोगों को करना है और धन्य हैं वो लोग जो श्री राम की इस ज्योति को जलाने के लिए अपने जीवन का स्नेह लगा रहे हैं । एकल के इस कार्य में जुटे हुए लोग जो श्री राम की ज्योति का प्रकाश सर्वत्र वितरित करे जा रहे हैं यह सर्वाधिक आवश्यक कार्य है । यदि आज के रावण का नाश करना है तो एकल विद्यालय ही हमारे लिए राम है और शिक्षा वह अस्त्र है जिससे रावण का नाश हो सकता है।

एकल जो कार्य कर रहा है उस कार्य के पीछे जिस ज्योति का प्रकाश है उस श्री राम नाम की ज्योति का प्रकाश मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूँ । राष्ट्र के विकास का इससे बड़ा कार्य और कोई नही हो सकता । हमें तन-मन-धन से राष्ट्र निर्माण के इस पुनीत कार्य में समर्पित भाव से सेवारत रहना चाहिए । समाज को शिक्षित करने के संकल्प में ही नर और नारायण दोनों की सेवा निहित हैं । इसलिए हमें निःस्वार्थ भाव से उन वनवासी, गिरिवासी परिवारों की सेवा में लग जाना चाहिए जो  इस धरा पर ईश्वर का प्रतिरूप हैं ।

पूज्य स्वामी गौरांग प्रभु जी (डायरेक्टर, गोवर्धन ईको विलेज)

एकल के साथ सामाजिक क्षेत्र में संस्कार एवं गीता को शिक्षा के साथ जोड़ने का एक स्वर्णिम अवसर मिला है । आज एकल के द्वारा देश भर के विद्यालयों के सभी छात्रों को गीता और भगवत के आधार पर संस्कार और चरित्र अपने जीवन में उतारने का अवसर प्राप्त हो रहा है । एकल अभियान से जुड़े हर एक व्यक्ति राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगा हुआ है । एकल ने अपने प्रयासों से देश के कोने-कोने में जो भी शिक्षा से जुड़ नहीं पाया और शिक्षा की भूख जिसके अन्दर है उनके लिए दुर्लभ कार्य को सुलभ बनाया ।

श्री लक्ष्मी नारायण गोयल (चेयरमैन, ट्रस्ट बोर्ड – एकल भारत लोक शिक्षा परिषद्)

एकल विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे आज समर्पित भाव से राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं । एकल अभियान केवल शिक्षा देने का ही कार्य नहीं कर रहा बल्कि देश में नक्सलवाद को रोकने, नशा मुक्त भारत को बनाने का भी कार्य कर रहा है। जिन क्षेत्रों में एकल विद्यालय चलाए जा रहे हैं वहां पर लोग आज सामाजिक समरसता के साथ गुणवत्तापूर्ण जीवन व्यतीत कर रहें हैं।

जम्मू कश्मीर के जिन क्षेत्रों में एकल विद्यालय चलाये जाते हैं वहां पर आज पत्थरबाजी की समस्या बिल्कुल समाप्त हो गई है। पंजाब के जिन क्षेत्रों में एकल विद्यालय चलाए जा रहे हैं वहां पर आज पूरा का पूरा गांव नशा मुक्त हो चुका है। यह एकल अभियान की शक्ति है । यह राष्ट्र निर्माण की दिशा में एकल अभियान द्वारा उठाए जा रहे सराहनीय कदम है ।

श्री अशोक अग्रवाल (एग्जीक्यूटिव चेयरमैन & फाउंडर ग्लोब कैपिटल मार्केट ली.)

एकल ग्रामीण स्तर पर, प्रारंभिक स्तर पर बहुत ही अच्छा काम कर रहा है । यह हमारा सौभाग्य है कि हम एकल विद्यालय के लिए कुछ सहयोग कर पा रहे हैं । एकल अभियान द्वारा ग्रामीण एवं आदिवासी परिवारों के बच्चों को शिक्षित कर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का जो कार्य  किया जा रहा है वह राष्ट्र निर्माण की दिशा में बहुत ही सराहनीय कार्य है ।

श्री  सुरेन्द कुमार जिंदल ( ट्रस्टी – एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् )

मैं एकल से पहले दान देने के लिए जुड़ा था अब मैं झोली फैलाकर दान मांगता हूँ । एकल का माहौल ऐसा है कि यहाँ सभी दान मांगने के लिए तैयार है । और जो मांगते थे वो दान दे रहे हैं ।  एक ऐसा चक्र चल रहा है जिसमें सब मिलकर एक हो गया है । मांगने वाले दे रहे हैं और देने वाले मांग रहे हैं । यह वातावरण देख कर मुझे बहुत सुखद अनुभूति होती है ।

श्री बजरंग लाल बागरा ( प्रभारी- एकल अभियान)

एकल की शिक्षा केवल अक्षर ज्ञान की शिक्षा नही है बल्कि यह संस्कार युक्त शिक्षा है जो सामाजिक समरसता के साथ जीवन जीने की कला को सिखाती है। शिक्षा का मतलब केवल अक्षर ज्ञान नही है, शिक्षा का वास्तविक अर्थ, संस्कृति और संस्कारों को संजोते हुए गुणवत्ता पूर्ण जीवन को जीना है। जो एकल कर रहा है।

भारत को एकजुट रखने के लिए हमें संस्कार युक्त समाज का निर्माण करना होगा । एकल ने संस्कार युक्त शिक्षा के साथ और समाज से जुड़कर चलने का जो रास्ता दिखाया है, वह निश्चित रूप से एक दिन फलीभूत होगा ।

श्री नीरज रायजादा ( राष्ट्रीय प्रधान, एकल भारत लोक शिक्षा परिषद्)

कार्यक्रम के अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि एवं बैठक में विराजमान समस्त गणमान्य महानुभावों का मैं धन्यवाद करता हूँ। जिनके सहयोग से आज एक लाख से अधिक एकल विद्यालय संचालित हो रहें है I आज हमारे लिए यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् ने एकल अभियान के सामाजिक सरोकार को लेकर आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहा हैं I

आज हम यहाँ पर एक ऐसे सामाजिक कार्य के लिए उपस्थित हुए है जो देश की शैक्षणिक, एवं सांस्कृतिक दशा को बदलने के लिए कार्य कर रहा है और हम भाग्यशाली हैं कि हमें इस पुनीत कार्य में योगदान का अवसर प्राप्त हुआI

इस कार्यक्रम में  एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् के ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन श्री लक्ष्मी नारायण गोयल जी, श्री सुभाष अग्रवाल (ट्रस्टी), श्री नरेश कुमार जी  (ट्रस्टी), श्री विनीत कुमार गुप्ता जी (ट्रस्टी), श्री सुरेन्द्र कुमार जिंदल जी (ट्रस्टी), श्री नरेश जैन जी (ट्रस्टी) एवं मैनेजिंग कमेटी के राष्ट्रीय प्रधान श्री नीरज रायजादा जी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजीव अग्रवाल जी, राष्ट्रीय उपप्रधान एवं फण्ड कलेक्शन कमेटी के वाईस चेयरमैन श्री संजीव टेकडीवाल जी सहित कई गणमान्य महानुभावों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।