एकल भारत लोक शिक्षा परिषद्, सीएसआर विभाग द्वारा “Ekal CSR Meet ” का आयोजन 3 फरवरी- 2023 को इंडिया हैबिटेट सेंटर, दिल्ली में किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. सुधांशु त्रिवेदी (सांसद, राज्यसभा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी) जी रहे | इसमें PSU’s और कॉर्पोरेट, भारत लोक शिक्षा परिषद् ट्रस्ट बोर्ड, मैनेजिंग कमेटी, सीएसआर विभाग के प्रबुद्ध लोगों सहित कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों ने भाग लिया |
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षित भारत के निर्माण के लिए समर्पित भाव से सेवारत एकल अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना, जन भागीदारी को बढ़ाना, CSR के माध्यम से इस पुनीत कार्य के लिए धन संग्रह करना एवं ग्रामीण और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए प्रेरित करना था | ताकि शिक्षित एवं सशक्त भारत का निर्माण हो सके |
इस कार्यक्रम में समाज के शिक्षा प्रेमी दानदाताओं एवं प्रबुद्ध महानुभावों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षित राष्ट्र के निर्माण में एकल विद्यालय हेतु योगदान दिया है| इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर श्री प्रेम किशन गुप्ता जी (सीएमडी, गेटवे डिस्ट्रिक्ट पार्क) ने शतकवीर (100 एकल विद्यालय का सहयोग) बनना भी स्वीकार किया एवं कई अन्य लोगों ने भी एकल विद्यालय का सहयोग प्रदान किया | इस कार्यक्रम में लगभग 200 एकल विद्यालयों का सहयोग प्राप्त हुआ |
ग्रामीण एवं वनवासी बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाले समाज के दानवीर, प्रबुद्ध महानुभाव एवं शिक्षा प्रेमियों के सहयोग से आज देश के अधिकांश भागों में एकल विद्यालय संचालित हो रहे हैं |
मुख्य अतिथि डॉ. सुधांशु त्रिवेदी (सांसद, राज्यसभा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी)- ने अपने प्रभावशाली उद्बोधन में कहा कि – “एकल आदिवासी परिवारों को शिक्षित कर रहा है, संस्कारित कर रहा है और अपनी संस्कृति की रक्षा भी कर रहा है। परिवर्तन केवल सरकार के प्रयास से नहीं हो सकता, समाज को भी बराबर भागीदारी करनी पड़ेगी । समाज के अंतिम छोर तक आज शिक्षा, स्वाथ्य और स्वावलंबन पहुंच रहा है। इसमें सामाजिक संस्थाओं का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि यदि एकल जैसे संगठन न होते तो आज वे पूरी तरह से धर्म परिवर्तन के शिकार हो चुके होते | आज वह हमारे मूल संस्कृति से जुड़े हुए हैं तो उसमें एकल जैसी संस्थाओं की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है | एकल केवल शिक्षा ही नही दे रहा है बल्कि संस्कार भी दे रहा है और उस संस्कृति की रक्षा भी कर रहा है |
श्री लक्ष्मी नारायण गोयल (चेयरमैन, ट्रस्ट बोर्ड, EBLSP) – “बड़े हर्ष का विषय है कि देश के नक्सलवादी इलाको में भी एकल पूर्णतया कार्य कर रहा है और एकल का काम देख कर बहुत से नक्सलवादी इन गतिविधियों को छोड़कर मुख्यधारा से जुड़कर कार्य कर रहे हैं | एकल का प्रभाव इतना व्यापक है कि पंजाब के बॉर्डर क्षेत्रों में जहां पर गांव के गांव नशे में लिप्त हो गए थे वहां पर आज एकल विद्यालय के संचालन से पूरा गाँव नशामुक्ति की तरफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है |”
श्री सुभाष सी. अग्रवाल (ट्रस्टी एवं चेयरमैन, सी.एस.आर. विभाग)-
“एकल आदिवासी क्षेत्रों में विद्यालय का संचालन कर रहा है, जहाँ पर बेसिक रीडिंग, राइटिंग एवं संस्कार शिक्षा दी जाती है | आप सभी से अनुरोध है कि आप भी इस पुनीत कार्य में अवश्य जुड़ें|”
श्री नीरज रायजादा (राष्ट्रीय प्रधान, EBLSP) –
“हम अपने जीवन में तरक्की तो कर लेते हैं लेकिन उन्नति के लिए हमें समाज के उन पिछड़े हुए परिवारों को साथ में लेकर चलना पड़ता जिन्हें जरुरत है, उन्नति का अर्थ समाज के लोगों को ऊपर उठाना जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं | हमारे देश में 6,28,221 गांव हैं और अभी हम एक लाख गांवों तक पहुंचे हैं, हमारी यात्रा अभी अधूरी है, इसको पूरा करने के लिए आपके साथ और सहयोग की बहुत जरुरत है | तभी सशक्त भारत का निर्माण संभव है |”
श्री प्रेम किशन गुप्ता (सीएमडी, गेटवे डिस्ट्रिक्ट पार्क) शतकवीर, एकल दानदाता –
“मैं एकल अभियान से कई वर्षों से जुड़ा हुआ हूं, मुझे एकल विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट पढ़ करके बहुत ही खुशी होती है| ग्रामीण क्षेत्रों के जो बच्चे कंप्यूटर नहीं सीख सकते थे आज एकल ऑन व्हील्स के माध्यम से वे कंप्यूटर सीखकर अपना स्वरोजगार भी चला रहे हैं और अपने जीवन को खुशहाल बना रहे हैं | मैं आगे भी इस अभियान के साथ निरंतर जुड़ा रहूंगा |
ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन श्री लक्ष्मी नारायण गोयल जी, ट्रस्टी श्री सुरेन्द्र कुमार जिंदल जी, ट्रस्टी श्री नरेश कुमार जी, ट्रस्टी श्री सुभाष सी. अग्रवाल जी, राष्ट्रीय प्रधान श्री नीरज रायज़ादा जी, कार्यकारी प्रधान श्री अखिल गुप्ता जी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजीव अग्रवाल जी, राष्ट्रीय सह महामंत्री श्री सुनील गुप्ता जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री विजय गुप्ता जी, उपप्रधान श्री किशन कुमार अग्रवाल जी, सीएसआर विभाग से सीए प्रवीण कांत जी (चेयरमैन, सीएसआर, पीएसयू कमेटी), सीए (डॉ) राज चावला जी (चेयरमैन, सीएसआर, कार्पोरेट कमेटी), श्री विजय कपूर जी (वाईस चेयरमैन, सीएसआर, कार्पोरेट कमेटी), सीए पवन सिंघल (चेयरमैन, सीएसआर, अदर्स कमेटी) श्री करन गर्ग जी, राष्ट्रीय महिला विभाग की उपप्रधान श्रीमती माधुरी अग्रवाल जी, श्रीमती रजनी चावला जी, श्रीमती हेमलता अग्रवाल जी उपस्थित रहीं | साथ ही चैप्टर के कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे | इस कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित महानुभावों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को सफल बनाया।