E-mail: administration@ekalblspindia.org    |    Phone: 011 - 47523879, 42478184   

महिलायें सामाजिक बदलाव की सबसे बड़ी माध्यम है, जब जब महिलाओं ने सामाजिक परिवर्तन की जिम्मेदारी उठायी है समाज में व्यापक परिवर्तन हुआ है, उत्तरी दिल्ली चैप्टर की महिला समिति ने शिक्षा के माध्यम से अज्ञानता के अंधकार को दूर करने का बीड़ा उठाया है I एकल अभियान के अंतर्गत भारत लोक शिक्षा परिषद् के कदम को और अधिक मजबूत करने के लिए उत्तरी दिल्ली चैप्टर की महिला समिति पूरी तरह से समर्पित है I इसी समर्पण भाव से महिला समिति द्वारा शामली अंचल की वन यात्रा की गई I

महिला समिति ने शामली अंचल के बिडोली संच की वनयात्रा की, ग्रामीण समाज के लोगों ने  सभी वनयात्रियों का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ  उनका स्वागत कियाI वनयात्रियों ने सुदूर ग्रामीण क्षत्रों में संचालित एकल विद्यालय के बच्चों से मुलाकात की और बच्चों से उनके पढाई के बारे में जानकारी ली I एकल विद्यालय के बच्चों ने बड़े ही सारगर्भित भाषा में बेबाकी के साथ सभी के प्रश्नों का उत्तर दिया I एकल विद्यालय के बच्चों ने सभी वनयात्रियों को प्रातः स्मरण और  सरस्वती वंदना भी गाकर सुनाया, कुछ बच्चों ने लोक गीत गाकर सबका मन मोह लिया I एकल विद्यालय शिक्षा के साथ साथ संस्कार और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करता है I खुले आसमान के नीचे बैठकर शिक्षा ग्रहण करने वाले इन बच्चों ने अपने ज्ञान से सभी वनयात्रियों को बहुत प्रभावित किया I

महिला समितियों के साथ कुछ पुरुष पदाधिकारी भी इस वनयात्रा में शामिल हुए, इस वन यात्रा में महिला एवं पुरुष सभी वन यात्रियों ने भारत लोक शिक्षा परिषद् के एकल विद्यालय का बड़ी गहनता के साथ अवलोकन किया, बच्चों से बातचीत की और उनकी समस्यायें भी सुनीI एकल विद्यालय के आचार्यों के शिक्षा के प्रति समर्पण और निःस्वार्थ सेवा भाव को देख कर सभी का हृदय प्यार से भर गया I

वनयात्रा में महिला समिति की तरफ से श्रीमती साधना गुप्ता जी, श्रीमती प्रेम भारद्वाज जी, श्रीमती रीमा जैन जी, श्रीमती सुमन रायजादा जी, श्रीमती राधिका जी एवं श्रीमती बिंदु मित्तल जी शामिल हुई और पुरुषों की तरफ से श्री अखिल गुप्ता जी, श्री राजेश मित्तल जी, श्री गिरधारी गोयल जी, श्री देश राज जी, श्री शेखर शूरी जी, श्री सुशील कंसल जी, श्री राधे श्याम कंसल जी शामिल हुएI

विषम आर्थिक संरचनाओं के बीच सामाजिक संतुलन बनाये रखना बहुत ही कठिन कार्य है लेकिन शिक्षा के माध्यम से इसे आसान बनाया जा सकता है, इसीलिए समाज के कुछ जागरूक लोगों ज्ञान की ज्योति जलाने का निरंतर प्रयास कर रहें हैI